राजस्थान में कांग्रेस तीन सीट पर देगी परिवार को टिकट, बीजेपी की भी दो सीटों पर दिखा परिवारवाद

बीजेपी ने राजस्थान उप चुनाव में दो सीटों पर परिजनों को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है. वहीं अब कांग्रेस के दिल्ली भेजे गए पैनल में तीन सीटों पर परिजनों को टिकट देने की पुरजोर सिफारिश की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan Politics: राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाला है. इस लिहाज से जहां बीजेपी ने अपनी 6 सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. वहीं कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची का इंतजार किया जा रहा है. चुनाव के दौरान उम्मीदवार के चयन के वक्त परिवारवाद का मुद्दा काफी उठाया जाता है. बीजेपी परिवारवाद के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरते आती है. लेकिन बीजेपी ने उपचुनाव में टिकट वितरण में नेताओं के परिजनों को टिकट देने से कोई गुरेज नहीं किया है. 

दरअसल, बीजेपी ने राजस्थान उप चुनाव में दो सीटों पर परिजनों को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है. वहीं अब कांग्रेस के दिल्ली भेजे गए पैनल में तीन सीटों पर परिजनों को टिकट देने की पुरजोर सिफारिश की गई है. दूसरी ओर यह भी कहा जा रहा है कि हनुमान बेनीवाल भी खींवसर सीट पर परिजनों को टिकट देने पर विचार कर रही है.

Advertisement

बीजेपी ने दो सीटों पर उतारे नेताओं के परिजन

राजस्थान की सात सीटों के उपचुनाव में भाजपा ने छह सीटों पर टिकट का एलान किया है. जिसमें से दो सीटों पर परिवार के लोगों को ही टिकट दिया गया है. ख़ासतौर पर बीजेपी सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा को दौसा से उम्मीदवार बनाया गया है जबकि सलूंबर सीट से दिवंगत विधायक अमृतलाल मीणा की पत्नी शांति मीणा को टिकट दिया गया है.

Advertisement

कांग्रेस इन तीन सीटों पर दिखेगा परिवारवाद 

कांग्रेस के सात सीटों को लेकर भेजे गए पैनल में रामगढ़ झूंझनू और दौसा सीट से परिजनों को टिकट देने की रणनीति पर काम किया जा रहा है. इन सीटों पर कांग्रेस ने रामगढ़ सीट से दिवंगत विधायक जुबेर ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान और झूंझनू सीट से विधायक से सांसद बने बृजेंद्र ओला के बेटे अमित ओला का नाम फ़ाइनल माना जा रहा है. इसके अलावा कांग्रेस के सीनियर नेताओं की मंशा है दौसा सीट से सांसद मुरारी लाल मीणा की पत्नी और देवली उनियारा सीट से सांसद हरीश मीणा के परिवार से ही चुनाव लड़वाया जाए. हालांकि मुरारी मीणा ने परिजन को चुनाव लड़वाने की बात से इनकार किया है और हरीश मीणा ने इसका फैसला पार्टी पर छोड़ा है. 

Advertisement

इसी तरह इस बात की भी प्रबल संभावना है कि आरएलपी प्रमुख हनुमान बैनीवाल खींवसर सीट पर अपने किले को बचाने के लिए अपने भाई और पत्नी को चुनावी मैदान में उतार सकती है. 

यह भी पढ़ेंः 'मेरे भाई ने मेरे साथ धोखा किया' नमोनारायण मीणा ने लगाया अपने भाई हरीश मीणा पर टिकट नहीं देने के आरोप