
Rajasthan News: पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पाकिस्तान और पीओके में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर भारत ने स्ट्राइक की तो पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौता स्थगित कर दिया गया. साथ ही भारत ने पाकिस्तान के साथ होने वाले व्यापार पर रोक लगा दी. अब राजस्थान क्रिकेट अकादमी ने भी पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच बड़ा फैसला लिया है. एकडेमी में लगी पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तस्वीरें हटा दी गई हैं.
कमेटी के सदस्य ने हटाई तस्वीरें
जानकारी के अनुसार, एडहॉक कमेटी समिति सदस्य धनंजय सिंह ने खुद पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तस्वीरें हटाईं हैं. यह फैसला आरसीए एडहॉक कमेटी की बैठक में लिया गया था. फ़िलहाल राजस्थान क्रिकेट अकादमी में लगी पाकिस्तानी खिलाड़ियों की मैच की तस्वीरें कमेटी सदस्यों की मौजूदगी में हटा दिया गया है.
पहली पारी में भारत ने बनाए थे 465 रन
जयपुर में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए एकमात्र टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीता था और भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी थी. भारत ने पहली पारी में 465 रन और दूसरी पारी में 114 रन बनाए थे, जबकि पाकिस्तान ने पहली पारी में 341 रन बनाए थे. इस मैच में रवि शास्त्री सबसे ज्यादा 125 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे.
रवि शास्त्री रहे प्लेयर ऑफ द मैच
जयपुर में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए एकमात्र टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीता था और भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी थी. भारत ने पहली पारी में 465 रन और दूसरी पारी में 114 रन बनाए थे, जबकि पाकिस्तान ने पहली पारी में 341 रन बनाए थे. इस मैच में रवि शास्त्री सबसे ज्यादा 125 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे. मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 110 रन की पारी खेली थी. वही, भारत के गोपाल शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ इस टेस्ट मैच में 88 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके थे.
यह भी पढ़ें- राजस्थान की U-19 महिला क्रिकेट टीम का जयपुर में होगा चयन ट्रायल, जानिए पूरी गाइडलाइन