साइबर ठगों को पकड़ने पहुंची थी पुलिस, डर के मारे फ्लैट से कूदा युवक, मौत के बाद परिजनों ने लगाए ये आरोप

साइबर ठगों पर कार्रवाई करने पहुंची पुलिस को देखकर एक युवक घबरा गया और उसने फ्लैट से छलांग लगा दी. घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मृतक युवक की फाइल फोटो

Rajasthan News: राजस्थान में साइबर ठगों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है. ऐसे में पुलिस की कार्रवाई में एक आम युवक भी इसकी चपेट में आ गया. दरअसल उदयपुर जिले के हिरण मगरी थाना क्षेत्र में साइबर अपराधियों को पकड़ने गई. डूंगरपुर जिले की आसपुर थाना पुलिस को सामने देखकर एक युवक घबरा गया और उसने फ्लैट से छलांग लगा दी. घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई. वहीं पुलिस ने मौके से 2 साइबर अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है. वहीं मृतक युवक के आक्रोशित परिजनों ने पुलिस पर युवक से मारपीट करने और लापरवाही का आरोप लगाया है.

अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत

डूंगरपुर जिले के आसपुर थाने के थानाधिकारी तेज सिंह ने बताया कि 10 जनवरी की शाम को ऑनलाइन ठगी के एक मामले में साइबर अपराधियों की लोकेशन उदयपुर जिले के हिरण मगरी थाना क्षेत्र में स्थित सुखशान्ति फ्लेट्स में मिली थी. जिस पर आसपुर और साइबर सेल की टीम ने मौके पर जाकर दबिश दी. इस दौरान 2 युवकों के मोबाइल के अश्लील फोटो और फर्जी एस्कोर्ट सर्विस के नाम पर लोगों से ऑनलाइन ठगी के प्रमाण मिलें.

Advertisement

कार्रवाई के दौरान पिंडावल निवासी रमेश पाटीदार नाम का अन्य युवक बालकनी से नीचे कूद गया, जिससे वह गंभीर घायल हो गया. उदयपुर के अस्पताल में इलाज के दौरान देर रात को घायल रमेश की मौत हो गई.

Advertisement

युवक की मौत पर परिजनों में आक्रोश

आसपुर पुलिस की कार्रवाई के दौरान हुए इस हादसे पर युवक के परिजनों में काफी आक्रोश है. उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया. इस बड़ी लापरवाही में शामिल पुलिसकर्मियों पर मृतक के परिजनों ने कार्रवाई की मांग की है. वहीं युवक की मौत के मामले की जांच उदयपुर जिले की हिरण मगरी थाना पुलिस कर रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान सरकार को जारी किया नोटिस, राजस्थानी भाषा में शिक्षा देने का मामला