विज्ञापन

साइबर ठगों को पकड़ने पहुंची थी पुलिस, डर के मारे फ्लैट से कूदा युवक, मौत के बाद परिजनों ने लगाए ये आरोप

साइबर ठगों पर कार्रवाई करने पहुंची पुलिस को देखकर एक युवक घबरा गया और उसने फ्लैट से छलांग लगा दी. घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई. 

साइबर ठगों को पकड़ने पहुंची थी पुलिस, डर के मारे फ्लैट से कूदा युवक, मौत के बाद परिजनों ने लगाए ये आरोप
मृतक युवक की फाइल फोटो

Rajasthan News: राजस्थान में साइबर ठगों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है. ऐसे में पुलिस की कार्रवाई में एक आम युवक भी इसकी चपेट में आ गया. दरअसल उदयपुर जिले के हिरण मगरी थाना क्षेत्र में साइबर अपराधियों को पकड़ने गई. डूंगरपुर जिले की आसपुर थाना पुलिस को सामने देखकर एक युवक घबरा गया और उसने फ्लैट से छलांग लगा दी. घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई. वहीं पुलिस ने मौके से 2 साइबर अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है. वहीं मृतक युवक के आक्रोशित परिजनों ने पुलिस पर युवक से मारपीट करने और लापरवाही का आरोप लगाया है.

अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत

डूंगरपुर जिले के आसपुर थाने के थानाधिकारी तेज सिंह ने बताया कि 10 जनवरी की शाम को ऑनलाइन ठगी के एक मामले में साइबर अपराधियों की लोकेशन उदयपुर जिले के हिरण मगरी थाना क्षेत्र में स्थित सुखशान्ति फ्लेट्स में मिली थी. जिस पर आसपुर और साइबर सेल की टीम ने मौके पर जाकर दबिश दी. इस दौरान 2 युवकों के मोबाइल के अश्लील फोटो और फर्जी एस्कोर्ट सर्विस के नाम पर लोगों से ऑनलाइन ठगी के प्रमाण मिलें.

कार्रवाई के दौरान पिंडावल निवासी रमेश पाटीदार नाम का अन्य युवक बालकनी से नीचे कूद गया, जिससे वह गंभीर घायल हो गया. उदयपुर के अस्पताल में इलाज के दौरान देर रात को घायल रमेश की मौत हो गई.

युवक की मौत पर परिजनों में आक्रोश

आसपुर पुलिस की कार्रवाई के दौरान हुए इस हादसे पर युवक के परिजनों में काफी आक्रोश है. उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया. इस बड़ी लापरवाही में शामिल पुलिसकर्मियों पर मृतक के परिजनों ने कार्रवाई की मांग की है. वहीं युवक की मौत के मामले की जांच उदयपुर जिले की हिरण मगरी थाना पुलिस कर रही है.

ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान सरकार को जारी किया नोटिस, राजस्थानी भाषा में शिक्षा देने का मामला

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close