राजस्थान की बेटी ने थाईलैंड में रचा इतिहास, बेंच प्रेस चैंपियनशिप में जीते दो गोल्ड और बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

राजस्थान के सीकर जिले की अर्चना बिलोनिया ने थाईलैंड में 12वीं वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप में दो स्वर्ण पदक जीतकर विश्व रिकॉर्ड बना दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान की बेटी अर्चना बिलोनिया ने रचा इतिहास.

Rajasthan News: राजस्थान के सीकर जिले के छोटे से गांव रायपुरा (रानोली) की अर्चना बिलोनिया ने थाईलैंड के प्रट्टाया में 16 से 19 जुलाई 2025 को हुई 12वीं वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग और बेंच प्रेस चैंपियनशिप में भारत का परचम लहराया. 80+ किलोग्राम सीनियर महिला वर्ग में अर्चना ने दो स्वर्ण पदक जीतकर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया. उनकी इस शानदार उपलब्धि ने पूरे देश को गर्व से भर दिया.  

गरीब परिवार से विश्व पटल तक

अर्चना का सफर प्रेरणा से भरा है. गरीब परिवार से आने वाली इस बेटी ने अपनी मेहनत और लगन से पावर लिफ्टिंग की दुनिया में बड़ा नाम कमाया. राउमावि अगलोई (खंडेला) के प्रिंसिपल कैलाश राम ने बताया कि अर्चना की इस जीत से गांव में खुशी की लहर है. भामाशाह परिवार, श्याम सरोवर और श्री श्याम सेवा कुंदन ट्रस्ट (मुंबई) के आर्थिक सहयोग ने अर्चना को सपनों को सच करने में मदद की. कोच उदयभान रावत के मार्गदर्शन ने उनकी प्रतिभा को और निखारा.  

Advertisement

पहले भी बिखेर चुकी हैं जलवा

अर्चना का यह पहला कारनामा नहीं है. इससे पहले वह पावर लिफ्टिंग में 1 स्वर्ण, 4 रजत और 5 कांस्य पदक जीत चुकी हैं. स्ट्रेंथ लिफ्टिंग में उनके नाम 4 स्वर्ण और राष्ट्रीय स्तर पर 4 कांस्य पदक हैं. साल 2024 में कजाकिस्तान में हुई 11वीं इंटरनेशनल वूमेन पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में उन्होंने स्ट्रेंथ लिफ्टिंग में स्वर्ण और बेंच प्रेस में रजत पदक हासिल किया था.

Advertisement

गांव की बेटी ने देश में लहराया परचम

अर्चना की इस उपलब्धि ने न केवल सीकर बल्कि पूरे राजस्थान को गौरवान्वित किया है. उनकी कहानी हर उस युवा के लिए प्रेरणा है जो सीमित संसाधनों में भी बड़े सपने देखता है. अर्चना ने साबित कर दिया कि मेहनत और हौसले के आगे कोई बाधा नहीं टिक सकती है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Rajasthan IPS Transfer List: राजस्थान में 91 IPS अफसरों के ट्रांसफर, कई जिलों के एसपी बदले; देखें लिस्ट