Rajasthan Day Celebration: चैत्र शुक्ल प्रतिपदा (हिंदू नववर्ष) के अवसर पर मनाए जाने वाले राजस्थान दिवस को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास पर अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में प्रदेशभर में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा, व्यवस्थाओं और सफलता से लागू करने को लेकर चर्चा की गई. बता दें कि इस बार राजस्थान सरकार राजस्थान दिवस को लेकर विशेष तैयारियों में है और इसे भव्य बनाने का प्रयास किया जा रहा है.
युवाओं की भागीदारी बढ़ाने का प्रयास
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्थान की गौरवशाली परंपरा और संस्कृति को प्रदर्शित करने वाले कार्यक्रमों का आयोजन भव्य और सुव्यवस्थित तरीके से किया जाए. उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए और युवाओं को विशेष रूप से जोड़ने के लिए नई पहल की जाए.
प्रदेशभर में आयोजित होंगे कई कार्यक्रम
राजस्थान दिवस के तहत जयपुर समेत प्रदेशभर में कई स्थानों पर सांस्कृतिक आयोजन, प्रदर्शनी, लोकनृत्य, संगीत एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. बैठक में पर्यटन, कला एवं संस्कृति, प्रशासन और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें- रामनवमी में दुल्हन की तरह सजाई जा रही अयोध्या नगरी, ऐसा होगा इस बार का भव्य आयोजन