राजस्थान दिवस पर पारंपरिक पोशाक में दिखेंगे शिक्षक और विद्यार्थी, गुड मॉर्निंग नहीं खम्माघणी से होगा अभिवादन

Rajasthan Day Special: राजस्थान दिवस पर स्कूलों में राजस्थानी रंग चढ़ने लगा है. इस खास अवसर पर शिक्षक और विद्यार्थी पारंपरिक पोशाक पहने हुए नजर आएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

Rajasthan Day Celebration: राजस्थान दिवस के अवसर पर प्रदेश के विद्यालयों में राजस्थानी भाषा और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जयपुर जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने सभी स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि 29 मार्च को होने वाले राजस्थान दिवस समारोह में शिक्षक और विद्यार्थी पारंपरिक राजस्थानी पोशाक पहनकर आएंगे और अभिवादन में 'नमस्ते', 'गुड मॉर्निंग' की बजाय 'खम्माघणी' कहेंगे.

नई पीढ़ी को मातृभाषा और संस्कृति के करीब लाने की पहल

अवकाश के चलते 29 मार्च को स्कूलों में राजस्थान दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इन कार्यक्रमों में राजस्थानी भाषा में भाषण, कविता पाठ प्रतियोगिता, लोकगीत, लोकनृत्य सहित कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी.

साथ ही विद्यार्थियों को राजस्थानी शब्दावली, वाक्यांश, मुहावरे और लोकोक्तियों से परिचित कराया जाएगा. इस पहल का उद्देश्य नई पीढ़ी को अपनी मातृभाषा और संस्कृति के करीब लाना है.

जयपुर जिला प्रशासन ने सभी शैक्षणिक संस्थानों से इन आदेशों की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने को कहा है ताकि राजस्थान दिवस पर प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को उचित सम्मान दिया जा सके.

Advertisement

बता दें कि इस बार का राजस्थान दिवस बेहद खास होने वाला है. सरकार के द्वारा जनता के लिए कई सौगातें लाई जा रही हैं.

ये भी पढ़ें- Rajasthan: राजस्थान दिवस की यूरोप में धूम, माल्टा में पहली बार द‍िखेगी राजस्‍थानी संस्‍कृत‍ि की झलक

Advertisement

इस बार ख़ास है राजस्थान दिवस, CM भजनलाल ने दीं कई सौगातें, किसानों के खातों में 137 करोड़ ट्रांसफर

राजस्थान दिवस पर CM भजनलाल महिलाओं को देंगे तोहफा, रसोई गैस सब्सिडी समेत कई योजनाओं का मिलेगा लाभ
 

Advertisement
Topics mentioned in this article