
Rajasthan: राजस्थान दिवस हर साल 30 मार्च को मनाया जाता है. यह दिन राजस्थान के गठन की याद में सेलिब्रेट किया जाता है, जो 30 मार्च 1949 को हुआ था. इस दिन, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, परेड, प्रदर्शनियां और उत्सव आयोजित किए जाते हैं, राजस्थान की समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और इतिहास को दर्शाते हैं. यह राज्य के लोगों के लिए गर्व और एकता का प्रतीक है.
राजस्थानी संंस्कृति का करेंगे प्रचार
इस साल राजस्थान में विभिन्न स्थानों पर आयोजित होने वाले राजस्थान दिवस के कार्यक्रमों की तैयारी जोरों शोरों से चल रही है. लेकिन, इस बार का राजस्थान दिवस सेलिब्रेशन कुछ खास होने वाला है. क्योंकि, राजस्थान दिवस ना सिर्फ राजस्थान में बल्कि, 7 समंदर पार यूरोपियन देश माल्टा में भी बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा. यूरोप माल्टा में रहकर राजस्थानी एवं भारतीय संस्कृति के प्रचार प्रसार के लिए जाने जानी वाली राजस्थान की बेटी धोली मीणा ने माल्टा से बताया कि इस बार मार्च 30 को माल्टा में पहली बार राजस्थान दिवस मनाया जाएगा.
माल्टा में कई देशों के गणमान्य शामिल होंगे
धोली मीणा ने बताया कि माल्टा में भारतीय दूतावास एवं राजस्थानी समुदाय मिलकर इस साल माल्टा में पहली बार राजस्थान दिवस समारोह आयोजित करने जा रहे हैं. खास बात यह है कि यह कार्यक्रम माल्टा की राजधानी वेलेटा जो की एक यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साईट में मनाया जाएगा. धोली ने बताया कि कार्यक्रम में माल्टा एवं कई अन्य देशों के गणमान्य लोग शामिल होंगे. साथ ही कार्यक्रम में भारी संख्या में राजस्थानी एवं भारतीय समुदाय के लोग भी शामिल होंगे.
खास मेहमानों को बुलाया गया है
धोली ने बताया कि उन्होंने खास तौर पर कुछ खास मेहमानों को आमंत्रित किया है, जिनमें मिस वर्ल्ड माल्टा मिस मार्टिन कटाजर जो कि इस साल भारत में मई में हैदराबाद में आयोजित होने वाली मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में माल्टा का प्रतिनिधित्व करेंगी. साथ ही मिस यूनिवर्स माल्टा विजेता बीट्रिक नजोया, हॉलीवुड मूवीज के एक्टर डेविड टुच्ची जैसे सितारे भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
राजस्थानी लोकनृत्यों की प्रस्तुति देंगी महिलाएं
धोली ने बताया कि उन्होंने कार्यक्रम के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देने के लिए विशेष व्यवस्था की है. उन्होंने करीब बीस से भी अधिक महिलाओं की टीम बनाकर उन्हें राजस्थानी लोकनृत्यों की प्रस्तुति देने के लिए तैयार किया है. सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ साथ मेहमानों को राजस्थानी पारंपरिक पकवान दाल, बाटी एवं चूरमा खिलाने की व्यवस्था भी की है, इसके अलावा धोली ने बताया कि उन्होंने मेहंदी की स्टाल, राजस्थानी कपड़ों की प्रदर्शनी एवं राजस्थानी संस्कृति के साथ यूरोपियन लोग फोटो ले सकेंगे, उसके लिए फोटो बूथ भी बनाया है.
धोली मीणा ने बताया कि वो भारतीय दूतावास को विशेष आभार जताया है इस कार्यक्रम को संभव बनाने के लिए. यह कार्यक्रम भारत-माल्टा के कूटनीतिक संबंधों के साथ साल पूरे होने के उत्सव का हिस्सा है. 10 मार्च 2025 को भारत-माल्टा के कूटनीतिक संबंधों के साठ साल पूरे हुए है.
यह भी पढ़ें: प्रेमचंद बैरवा को धमकी देने के मामले में DGP का बड़ा एक्शन, पुलिस ने 4 को पकड़ा; जल्द सभी जेल में लगेंगे जैमर