राजस्थान के दो जिलों में संदिग्ध गुब्बारे मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

राजस्थान के चुरू और डीग जिले में संदिग्ध गुब्बारे मिलने से जिलों में सनसनी फैली हुई है. पुलिस दोनों ही गुब्बारों की जांच कर रही है. वहीं डीग पुलिस को आसपास के ही व्यक्ति पर शक है क्योंकि 2 दिन पहले भी जिले में ऐसा ही गुब्बारा मिला था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राजस्थान के जिलों में मिला गुब्बारा और इलेक्ट्रिक यंत्र.

Pakistan balloon In Rajasthan News: राजस्थान में इस समय अजीब घटना देखने को मिल रही है क्योंकि गुरुवार को प्रदेश के दो जिलों में दो संदिग्ध गुब्बारे मिले है. जिसके कारण दोनों जिलों में हड़कंप मचा हुआ है. पहली घटना चुरू जिले की है जहां भिंवसर गांव में संदिग्ध गुब्बारा और एक इलेक्ट्रिक यंत्र गिरा हुआ मिला. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना और उन्होंने गुब्बारे को अपने कब्जे में ले लिया.

वहीं दूसरी घटना डीग जिले की है जहां दो दिन पहले भी एक पाकिस्तानी गुब्बारा मिला था, लेकिन उसकी जांच पूरी नहीं हो पाई. इससे पहले ही फिर से एक और संदिग्ध गुब्बारा मिल गया. सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गुब्बारे को अपने कब्जे में ले लिया.

Advertisement

गुब्बारे पर लगा हुआ था इलेक्ट्रिक यंत्र

चुरू में मिले गुब्बारे के बारे में एएसआई हिम्मत सिंह ने बताया कि भिंवसर गांव की रोही में स्थित दुलाराम जाट के खेत में एक गुब्बारा और एक इलेक्ट्रिक यंत्र मिला है, जिसको कब्जे में ले लिया गया है. इलेक्ट्रिक यंत्र को जब देखा गया तो उसमें दो सेल है और एक इलेक्ट्रिक प्लेट अंदर लगी हुई है. उन्होंने कहा कि पूरा मामला तो इसकी जांच के बाद ही पता चल पाएगा, लेकिन प्रथम दृश्य यह इलेक्ट्रिक यंत्र मौसम विभाग का प्रतीत हो रहा है. इस यंत्र को मौसम विभाग कार्यालय में भिजवाया जाएगा उसके बाद ही पूरी स्थिति साफ हो पाएगी. 

Advertisement

गुब्बारे पर लिखा हुआ था,SGA

भरतपुर में मिले गुब्बारे के बारे में सीओ मनीषा गुर्जर ने बताया कि डीग सदर थाना क्षेत्र के माढ़ेरा गांव के जंगल में दोपहर के बाद कृषि कार्य कर रहे किसानों को झाड़ियों पर एक पाकिस्तानी गुब्बारा दिखाई दिया. जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गुब्बारे को अपने कब्जे में लिया. इस मामले को लेकर ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है. पाकिस्तानी गुब्बारे से किसी भी प्रकार की कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली है. गुब्बारे के आकार हवाई जहाज की तरह है जिस पर अंग्रेजी में पाकिस्तान,SGA के साथ उर्दू में कुछ अंकित था.

Advertisement

आसपास के व्यक्ति पर पुलिस को शक

मनीषा गुर्जर ने आगे बताया कि यह हरकत किसी न किसी आसपास के व्यक्ति की है, क्योंकि इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा रहा है कि 19 नवम्बर को भी एक पाकिस्तानी गुब्बारा इसी क्षेत्र में मिला था. वह गुब्बारा भी जहाज जैसा था. जिस पर अंग्रेजी और उर्दू में PIA लिखा है. जिसकी जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें- भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के पास मिला संदिग्ध गुब्बारा, सुरक्षा एजेंसियां हुईं अलर्ट