डिप्टी CM दिया कुमारी ने ली PWD विभाग की समीक्षा बैठक, प्रोजेक्ट को समय से पूरा करने के निर्देश

Rajasthan: लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक में उपमुख्यमंत्री ने PWD द्वारा किए जा रहे भवन निर्माण कार्यों में हो रही लापरवाही और अनावश्यक विलंब को लेकर कड़ा रुख अपनाया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
डिप्टी CM दिया कुमारी ने ली PWD विभाग की समीक्षा बैठक

Rajasthan News: राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मंगलवार को सचिवालय में लोक निर्माण विभाग (PWD) की एक महत्त्वपूर्ण समीक्षा बैठक ली. बैठक में टोंक, सवाई माधोपुर और दौसा जिलों में संचालित विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई. बैठक के दौरान दिया कुमारी ने बनास नदी पर प्रस्तावित हाई लेवल ब्रिज, निवाई-टोंक ROB, खेडली-पिपलाई बाईपास रोड, जयपुर-देवली रोड और आरएसआरडीसी द्वारा संचालित परियोजनाओं की समीक्षा की.

बैठक में उपमुख्यमंत्री ने इन सभी परियोजनाओं की गुणवत्ता और समयसीमा का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए. इसके अलावा लोक निर्माण विभाग की बैठक में सड़क नेटवर्क को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) परियोजनाओं की स्थिति पर भी गहनता से चर्चा की गई. 

कोथून-लालसोट-करौली-धौलपुर मार्ग, सवाई माधोपुर-श्योपुर मार्ग, महुआ-मंडावर-राजगढ़ मार्ग, गंगापुर बाईपास और पालीघाट के कार्यों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई. इन सभी परियोजनाओं को लेकर उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों से जवाब-तलब किया और समय पर कार्य न होने पर असंतोष व्यक्त किया. 

बैठक में उपमुख्यमंत्री ने PWD द्वारा किए जा रहे भवन निर्माण कार्यों में हो रही लापरवाही और अनावश्यक विलंब को लेकर कड़ा रुख अपनाया. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जो भी अधिकारी या ठेकेदार कार्यों में लापरवाही कर रहे हैं, उनके खिलाफ आवश्यक अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए.

Advertisement

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने 2024-25 के बजट में घोषित सड़कों, अटल प्रगति पथ और अन्य विकास योजनाओं की भी बिंदुवार समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रत्येक परियोजना की प्रगति रिपोर्ट समय-समय पर प्रस्तुत की जाए और तय समय सीमा में कार्य पूरे किए जाएं, जिससे बजट घोषणाओं के अनुरूप जमीनी स्तर पर बदलाव दिखे.

यह भी पढे़ं-

भ्रष्टाचार के खिलाफ ACB को सीएम भजनलाल की खुली छूट, बिना दबाव करें सख्त कार्रवाई

भील प्रदेश की मांग पर आई मंत्री बाबू लाल खराड़ी की प्रतिक्रिया, कहा- सियासत है... अब अलग से क्या किया जाए

Advertisement