
Rajasthan News: राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) का 68वां स्थापना दिवस समारोह हुआ. इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि भ्रष्टाचार एक ऐसी बुराई है, जो योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने से रोकती है और समाज में असमानता बढ़ाती है. कोई व्यक्ति चाहे कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो, कानून से ऊपर नहीं है. पुलिस बिना किसी के दबाव में आए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करे.
ACB की भूमिका महत्वपूर्ण
सीएम ने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं का फायदा निरंतर अंतिम छोर तक पहुंचाने के लिए भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन आवश्यक है. ऐसे में एसीबी की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है. अपने ही एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार करना यह साबित करता है कि एसीबी जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है.

रिश्वतखोरी रोकना सामूहिक जिम्मेदारी
भजनलाल ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) के 68वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि रिश्वत लेना अपराध है और इस अपराध को रोकने की हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है. लोगों से अपील करते हुए सीएम ने कहा कि अगर कहीं भी भ्रष्टाचार होता दिखे, तो बिना किसी डर के सूचित करें. जनता की भागीदारी ही इस लड़ाई को और मजबूत बनाएगी.
सीएम भजनलाल ने आगे कहा कि हमारी सरकार प्रदेश में कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के लिए भी लगातार काम रही है. हमने एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन किया. पुलिस में 10 हजार पदों पर भर्ती, नए 8 जिलों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालयों की स्वीकृति, 3 महिला पुलिस बटालियनों की स्थापना जैसे निर्णय सरकार द्वारा लिए गए हैं.
साथ ही, पुलिस के रेस्पोन्स टाइम को बेहतर करने के लिए 22 इंटरसेप्टर, 750 मोटर साइकिल तथा पुलिस मोबाइल यूनिट को 500 पुलिस मोबाइल यूनिट वाहन उपलब्ध कराकर 500 कालिका पेट्रोलिंग टीम का गठन भी किया है.
यह भी पढे़ं-
ACB Action: भ्रष्ट PP को एसीबी ने कोर्ट में किया ट्रैप, रिश्वत के साथ रंगे हाथ पकड़ा तो खाने लगा नोट