Rajasthan: कलयुगी मां ने 2 बच्चों को कुएं में फेंका, हाथ छुड़ाकर भागी बेटी; जांच में जुटी पुलिस 

राजस्थान के डूंगरपुर जिले में एक मां ने अपने दो मासूम बच्चों को कुएं में फेंक दिया. इस दिल दहलाने वाली घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी. वहीं पुलिस अब मामले की जांच और तलाश में जुटी हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राजस्थान के डूंगरपुर जिले में एक मां ने अपने 2 बच्चों को कुएं में फेंक दिया.

Rajasthan News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है. जहां एक कलयुगी मां ने माता और संतान के पवित्र रिश्ते को शर्मसार कर दिया है. कहा जाता है कि मां अपनी संतान के लिए पूरे विश्व से लड़ जाती है. लेकिन जिले मोकरवाडा गांव में एक मां ने अपने दो मासूम बच्चों को कुएं में फेंक दिया. इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद एक बच्ची का शव निकाला, जबकि दूसरे बच्चे की तलाश जारी है.

जानें क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, गुमानपुरा पंचायत के भुवेला गांव की रहने वाली वर्षा डामोर, पत्नी सुनील डामोर, गुरुवार दोपहर अपने तीन बच्चों- जिसमें 7 साल की उर्मिला, 4 साल के जीतू और 2 महीने की नवजात बेटी के साथ मोकरवाडा नदी के पास एक कुएं पर पहुंची.

Advertisement

वहां उसने अपने 4 साल के बेटे जीतू और 2 महीने की बेटी को कुएं में फेंक दिया. जब वह अपनी सबसे बड़ी बेटी उर्मिला को भी कुएं में फेंकने लगी, तो उर्मिला ने मां का हाथ छुड़ाकर भाग निकली. मां ने उसका पीछा किया, लेकिन ग्रामीणों को इसकी भनक लग गई और उसे बचा लिया गया. 

Advertisement

ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना

घटना के बाद ग्रामीणों ने तुरंत इस घटना की जानकारी सरपंच को दी, जिन्होंने सदर थाना पुलिस को सूचित किया. पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और बच्चों की तलाश शुरू की. कई घंटों की मेहनत के बाद 2 महीने की बच्ची का शव कुएं से निकाला गया, लेकिन जीतू का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. 

Advertisement

महिला की सेहत थी खराब

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि वर्षा की दो महीने पहले डिलीवरी हुई थी, जिसके बाद से उसकी तबीयत खराब थी. टांके पकने और लगातार स्वास्थ्य समस्याओं के कारण वह मानसिक रूप से परेशान थी. संभवतः इसी वजह से उसने खुदकुशी का मन बनाया और अपने बच्चों को कुएं में फेंक दिया. पुलिस ने वर्षा को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. 

पुलिस की कार्रवाई और तलाश जारी

पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें जीतू की तलाश में जुटी हैं. इस घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है. लोग इस बात से हैरान हैं कि एक मां अपने मासूम बच्चों के साथ ऐसा कैसे कर सकती है. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि इस दुखद घटना के पीछे का पूरा सच सामने आ सके.

यह भी पढ़ें- Rajasthan: सीकर में 9 साल की स्कूली छात्रा की मौत- क्या छोटे बच्चों को आ सकता है हार्ट अटैक?