Rajasthan: 'दादागिरी नहीं चलेगी किसी की, कलेक्टर को कह देना...' ऐसे क्यों बोले शिक्षा मंत्री मदन दिलावर

Madan Dilawar News: झालावाड़ में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री से मुलाकात की. इस दौरान मंत्री मदन दिलावर का गुस्सा वहां के डीएम पर फूट पड़ा, लेकिन मौके पर एडीएम के मौजूद होने से उसे ही मंत्री जी के गुस्से का सामना करना पड़ा.

Advertisement
Read Time: 2 mins

Jhalawar News: राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (Madan Dilawar) अक्सर अपने तीखे बयानों और तल्ख तेवरों के लिए चर्चा का विषय बन जाते हैं.शुक्रवार सुबह भी ऐसा ही कुछ हुआ जब वे झालावाड़ के दिवंगत भाजपा नेता श्रीकृष्ण पाटीदार के निधन पर संवेदना व्यक्त करने गए थे.जहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने स्कूल के खेल मैदान को लेकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर से मुलाकात की और उन्हें खेल मैदान को लेकर चल रही विवादित स्थिति से अवगत कराया. इसके साथ ही विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर पर बदसलूकी का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जब उन्होंने कलेक्टर को इस मामले में ज्ञापन सौंपा तो उन्होंने उनसे बेहद बदतमीजी से बात की थी.

शिक्षा मंत्री ने डीएम को लगाई लताड़

एबीवीपी कार्यकर्ताओं से बातचीत के बाद मंत्री दिलावर ने मौके पर मौजूद एडीएम को बुलाया.उनसे पूरी स्थिति पर चर्चा की और उन्हें तुरंत स्कूल का जिम्मा संभालने और मैदान खाली करने के निर्देश दिए. इस मौके पर मदन दिलावर ने एडीएम को डीएम अजय सिंह राठौड़ को लेकर चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि किसी की दादागिरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, कोई गुंडागर्दी करे, कलेक्टर को बस इतना बता दें कि वह ठीक से पेश आएं.

Advertisement

कलेक्टर सत्यनारायण आमेठा को जारी की चेतावनी

बता दें कि झालावाड़ शहर के राष्ट्रीय महाविद्यालय न्यू ब्लॉक के सामने स्थित खेल मैदान को लेकर पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा था. इसको लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता झालावाड़ जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने गए थे. उसी दौरान जिला कलेक्टर सत्यनारायण आमेठा ने उनके साथ अभद्रता की. उनके साथ हुई इस हरकत की शिकायत उन्होंने गुरूवार को झालावाड़ पहुंचे शिक्षा मंत्री मदन दिलावर से की. जिसपर मंत्री ने मौके पर मौजूद एडीएम को बुलाकर जिला कलेक्टर के लिए यह संदेश दिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Live: कुछ ही देर बाद मुंबई में शुरू होगा रोड शो, उद्योग जगत की हस्तियों से मिलेंगे CM भजनलाल

Advertisement
Topics mentioned in this article