Rajasthan Election 2023: 'बदलाव की परंपरा' की उम्मीद के साथ संतोष मेघवाल ने दाखिल किया नामांकन पत्र

भाजपा की उम्मीदवार संतोष मेघवाल का सुजानगढ़ विधानसभा सीट पर मुकाबला मौजूदा विधायक मनोज मेघवाल से होगा. सुजानगढ़ की जनता को काफी समझदार माना जाता है. यहां की परंपरा रही है कि हर बार यहां पर विधायक बदलता रहता है. विशेष बात यह है कि जनता इसे पहले ही भांप लेती है कि किसकी सरकार बनेगी

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
चूरू:

Rajasthan Election 2023: चूरू जिले की सुजानगढ़ विधानसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार संतोष मेघवाल ने आज रिटर्निंग अधिकारी रमेश कुमार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. नामांकन से पहले संतोष मेघवाल ने गणेश मंदिर में पूजा अर्चना की. गुरूवार को अपने समर्थकों के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंची मेघवाल ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इसके बाद में उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील भी की.

बदलाव की रही है परंपरा 

भाजपा की उम्मीदवार संतोष मेघवाल का सुजानगढ़ विधानसभा सीट पर मुकाबला मौजूदा विधायक मनोज मेघवाल से होगा. सुजानगढ़ की जनता को काफी समझदार माना जाता है. यहां की परंपरा रही है कि हर बार यहां पर विधायक बदलता रहता है. विशेष बात यह है कि जनता इसे पहले ही भांप लेती है कि किसकी सरकार बनेगी. उसी के अनुरूप यहां के मतदाता उसे जिताकर विधानसभा भेजते हैं.

Advertisement

अपने परिजनों और समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल करती भाजपा की उम्मीदवार संतोष मेघवाल

कांग्रेस प्रत्याशी मनोज मेघवाल कर चुके हैं नामांकन

कांग्रेस के मनोज मेघवाल बुधवार को ही अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं. मनोज ने नामांकन के बाद जय निवास से मुख्य बाजार होते हुई एनके लोहिया स्टेडियम तक रैली निकाली. रैली के बाद एनके लोहिया स्टेडियम में नामांकन जनसभा हुई, जनसभा को सम्बोधित करते हुए मनोज मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार में सीएम गहलोत ने एक से बढ़कर एक जनकल्याणकारी योजनाएं दी है.

Advertisement
सुजानगढ़ विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी मनोज मेघवाल ने सीएम गहलोत की तारीफ करते हुए कहा, यह देश की पहली सरकार थी जिसने गारंटी के साथ योजनाओं की घोषणा की है. मेघवाल ने आगे कहा, मैंने अपने कार्यकाल में विकास को एकमात्र ध्येय बनाकर काम किया है.

सरदारशहर से कांग्रेस नेता अनील शर्मा ने किया नामांकन

वहीं, सरदारशहर से कांग्रेस नेता अनिल शर्मा ने नामांकन दाखिल किया है. इस दौरान रिटर्निंग अधिकारी हरि सिंह शेखावत को मौजूदा विधायक अनिल शर्मा ने अपना नामांकन पत्र सौंपा है. इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए अनिल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की जब सरकार बनेगी तो अपने क्षेत्र में और काम होंगे. इसलिए कांग्रेस को ज्यादा से ज्यादा वोट देकर विजयी बनाएं. वहीं इससे पूर्व अनिल शर्मा ने ताल मैदान से गांधी चौक तक रैली निकाल कर शक्ति प्रदर्शन किया था.

Advertisement

इसे भी पढ़े :-नामांकन से पहले सतीश पूनियां ने शेयर की मां से जुड़ी इमोशनल कहानी, आज आमेर से दाखिल करेंगे नामांकन

Topics mentioned in this article