Rajasthan Election 2023: हाड़ौती में गरजे प्रधानमंत्री मोदी, बोले,'भाजपा की सरकार बनते ही होगी भ्रष्टाचारियों की जांच'

पीएम मोदी मंगलवार को एक बार फिर राजस्थान दौरे रहे. सुबह बारां और अंता में चुनावी रैली को संबोधित किया और दोपहर बाद बीजेपी के गढ़ हाड़ौती पहुंचे. प्रधानमंत्री मोदी ने हाड़ौती में स्थानीय कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया के साथ ही शहरी विकास मंत्री शांति धारीवाल को निशाने पर लिया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो-)

Rajasthan Assembly Election 2023: प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को एक बार फिर राजस्थान दौरे रहें. सुबह बारां और अंता में चुनावी रैली को संबोधित किया और दोपहर बाद बीजेपी के गढ़ हाड़ौती पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाड़ौती में  स्थानीय कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया के साथ ही शहरी विकास मंत्री शांति धारीवाल को निशाने पर लिया.

कोटा के दशहरा मैदान में लोगों को संबोधित करते हुए PM मोदी ने वहां बड़ी तादाद में पहुंचे लोगों से मोदी की गारंटी की चर्चा करते हुए कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलवाया कि कोटा के सभी भाजपा प्रत्याशियों को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. यहां सुबह से ही पीएम मोदी की सभा को लेकर बीजेपी में उत्साह देखा गया. 

चंबल रिवर फ्रंट की जांच करेगी बीजेपी सरकार

हाड़ौती में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निशाने पर शहरी विकास मंत्री (यूएचडी मंत्री) शांति धारीवाल रहे. पीएम मोदी ने कहा कि चंबल रिवर फ्रंट में बड़ा घोटाला हुआ है और राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनते ही इस घोटाले की जांच की जाएगी. उन्होंने चंबल रिवर फ्रंट पर घंटी हादसे में इंजीनियर और श्रमिक की मौत पर भी शांति धारीवाल को निशाने पर लिया और कहा कि इस हादसे की भी जांच करवाई जाएगी और दोषियों को सजा दी जाएगी.

Advertisement

लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला की तारीफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में ही लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की तारीफ करते हुए कहा कि कोटा ने देश को अच्छा जनप्रतिनिधि दिया है, जिन्होंने हाल ही में जी-20 करवाकर देश का मान बढ़ाया है.इस दौरान प्रदानमंत्री ने ओम बिरला के सामाजिक कार्यों का भी अपने भाषण में उल्लेख किया.

Advertisement

बीजेपी सरकार बनते ही कोटा में बनेगा एयरपोर्ट

हाड़ौती दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थानीय मुद्दों का जिक्र किया. प्रधानमंत्री ने कोटा एयरपोर्ट के मुद्दे पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने कोटा में एयरपोर्ट के प्रोजेक्ट को अटकाया है. 3 दिसंबर को भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ राजस्थान में सरकार बनाएगी और फिर जल्द ही कोटा में नए एयरपोर्ट का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Rajasthan Election 2023: जनसभा में भावुक होकर रो पड़े विधायक, जानिए क्या था पूरा मामला