Rajasthan Election: कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अपने 33 उम्मीदवारों की पहली सूची शनिवार को जारी की, जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष सी.पी. जोशी और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के नाम भी शामिल हैं. सूची में 9 महिलाएं के नाम भी शामिल हैं. साथ ही इस लिस्ट में गहलोत सरकार के खिलाफ बगावत का मोर्चा खोलने वाले तीन विधायकों का नाम भी शामिल हैं. 2020 में सचिन पायलट के साथ इन तीन विधायकों ने गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. हालांकि बाद में पायलट के शांत पड़ने पर ये सभी पार्टी के अनुशासित सिपाही की तरह काम कर रहे हैं.
गहलोत सरकार गिराने में लगे इन तीन विधायकों को भी टिकट
सूची में जिन मौजूदा विधायकों को पायलट का करीबी माना जाता है, उनमें परबतसर से उम्मीदवार बनाए गए रामनिवास गावड़िया, विराटनगर से इंद्राज गुर्जर व लाडनूं से उम्मीदवार बनाए गए मुकेश भाकर का नाम शामिल है. ये सभी 2020 में गहलोत सरकार को गिराने की कोशिश में लगे थे. लेकिन अब पार्टी ने उन्हें दोबारा सिंबल देकर मैदान में उतारा है.
कांग्रेस की पहली सूची में मुख्यमंत्री गहलोत सहित छह मंत्रियों के नाम भी शामिल हैं. जिसमें भंवर सिंह भाटी को कोलायत, महेंद्रजीत मालवीय को बागीडोरा, टीकाराम जूली को अलवर ग्रामीण, अशोक चांदना को हिंडोली और ममता भूपेश को सिकराय से उम्मीदवार बनाया गया है. इसके अलावा पार्टी ने बायतू से पूर्व मंत्री हरीश चौधरी, सवाई माधोपुर से दानिश अबरार, ओसियां से दिव्या मदेरणा, सादुलपुर से कृष्णा पूनिया को उम्मीदवार बनाया है.
33 उम्मीदवारों की पहली सूची में नौ महिला उम्मीदवार हैं. पार्टी ने अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित तीन व अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित चार सीट पर उम्मीदवारों के नाम इस सूची में घोषित किए हैं.
सूची जारी होने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा,'‘कांग्रेस को जनादेश, राजस्थान का यही संदेश। राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 में कांग्रेस पार्टी द्वारा घोषित 33 प्रत्याशियों को प्रचंड जीत की अग्रिम शुभकामनाएं.'' डोटासरा के अनुसार, ‘‘राजस्थान की जनता इस बार इतिहास लिखेगी, कांग्रेस को अभूतपूर्व जनादेश देकर रिवाज बदलेगी.''
यह भी पढ़ें - कांग्रेस की पहली लिस्ट में कोई चौंकाने वाला नाम नहीं, '40 खोके' की बात करने वाली अर्चना को भी मौका