Rajasthan Election Results: भाजपा के बागी उम्मीदवार चंद्रभान आक्या, ताराचंद आगे, क्या बनेंगे किंगमेकर?

राजस्थान विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. सुबह 10:00 बजे तक 197 सीटों का रुझान सामने आ गया है. इन 199 सीटों पर 106 सीटों पर भाजपा आगे चल रही है. जबकि कांग्रेस 79 सीटों पर आगे चल रही है. 

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
Rajasthan Assembly Elections Results 2023

राजस्थान में विधानसभा की 199 सीटों के लिए हुए चुनाव में मतों की गिनती रविवार सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो चुकी है. राज्य के 199 विधानसभा क्षेत्रों में हुए चुनाव के लिए मतगणना 33 जिला मुख्यालयों के 36 केन्द्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच हो रही है. जहां 2,552 टेबल पर कुल 4,180 दौर में मतों की गिनती होगी. वहीं जयपुर, जोधपुर एवं नागौर में दो-दो केंद्रों पर और शेष 30 निर्वाचन जिलों में एक-एक केंद्र पर मतों की गिनती की जा रही है.

सीकर विधानसभा से दूसरे राउंड में निर्दलीय प्रत्याशी ताराचंद 5,000 वोटों से आगे चल रहे हैं. ताराचंद भाजपा से बागी होकर चुनावी मैदान में उतरे थे. 

राजस्थान में वोटों की शुरुआती गिनती में भाजपा के बागी उम्मीदवार कई सीटों से आगे चल रहे हैं. चित्तौड़गढ़ विधानसभा सीट से चंद्रभान सिंह आक्या आगे चल रहे हैं. मालूम हो कि भाजपा से आक्या का टिकट काटकर यहां से पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत के दामाद नरपत सिंह राजवी को टिकट दिया है. जिसके बाद आक्या निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरे. अभी आक्या आगे चल रहे हैं. सीकर से ताराचंद भी आगे चल रहे हैं.

इसे भी पढ़े: Rajasthan Election Results 2023: कौन आगे कौन पीछे...एक क्लिक में जानें

राज्य की दोनों ही प्रमुख पार्टियों ने इस बात की पूरी तैयारी की है कि चुनाव जीतने वाले निर्दलीय तथा बागी उम्मीदवार उनके खेमे में आएं. एग्जिट पोल पर भरोसा करें तो राज्य में इस बार कांग्रेस तथा भाजपा के बीच कड़ी टक्कर नजर आ रही है. अगर किसी एक पार्टी को बहुमत नहीं मिलता है तो निर्दलीय और बागी उम्मीदवारों की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाएगी.

Advertisement

इसे भी पढ़े: राजस्थान चुनाव रिजल्ट 2023 कहां-कब और कैसे चेक करें ऑनलाइन, मोबाइल पर कर सकते हैं लाइव स्ट्रीम

यह भी पढ़ें - राजस्थान के रिजल्ट के पल-पल के अपडेट, देखें यहां