Rajasthan Election Voting: झालावाड़ में वसुंधरा राजे ने पोते विनायक के साथ किया मतदान, महिलाओं के साथ खिंचवाई सेल्फी

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार (25 नवंबर) को मतदान हो रहा है. मतदान आज सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे चलेगा. राज्य में विधानसभा की 200 सीटें हैं लेकिन 199 सीटों पर मतदान हो रहा है. मगर श्रीगंगानगर जिले के करणपुर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह के निधन के बाद यहां चुनाव स्थगित कर दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मतदान के बाद सेल्फी खिंचवाती पूर्व सीएम वसुंधरा राजे
Jhalawar:

Rajasthan Assembly Election 2023: झालावाड़ के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित मतदान केंद्र पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने अपने पोते विनायक प्रताप सिंह के साथ मतदान किया है. वसुंधरा राजे शनिवार सुबह लगभग 8:45 बजे हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित सामुदायिक भवन में बनाए गए मतदान केंद्र पर पहुंची और सीधे मतदान कक्ष में जाकर पहले मतदान किया और उसके बाद में पोते विनायक प्रताप सिंह ने मतदान किया. पोते विनायक प्रताप सिंह ने पहली बार किसी चुनाव में मतदान किया है.

मतदान के बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने किया दावा

पूर्व सीएम वसुंधरा ने मतदान के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए दावा किया कि इस बार प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनने वाली है. वसुंधरा मीडिया से बातचीत के बाद झालावाड़़ विधानसभा क्षेत्र के अन्य गांवों के दौरे पर निकल पड़ी, जहां उन्होंने कई मतदान केंद्र का दौरा किया.

Advertisement

झालावाड़ विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर निकलीं वसुंधरा

मतदान के बाद पूर्व सीएम राजे ने सबसे पहले झालावाड़ विधानसभा क्षेत्र के बगदार गांव पहुंची, जहां पर उन्होंने पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान की स्थिति का जायजा लिया. उसके बाद राजे का काफिला जरेल होता हुआ बोरदा पहुंचा, जहां पोलिंग स्टेशन पर बनाए गए सेल्फी बूथ पर उन्होंने महिलाओं के साथ सेल्फी खिंचवाई.

Advertisement

राजे से मिलने सड़कों पर खड़े रहे कार्यकर्ता

वसुंधरा राजे का काफिला कुल 20 मतदान केंद्रों पर दौरे पर पहुंची. इस दौरान पूरे रास्ते उनसे मिलने और उनका स्वागत करने वाले कार्यकर्ताओं उनके स्वागत के खड़ रहे. इस दौरान राजे ने मतदान केंद्रों के बाहर खड़े समर्थकों से उचित दूरी बनाए रखी और मतदान केंद्र से नियमानुसार तय की गई दूरी के बाहर जाकर कार्यकर्ताओं से मिलीं.

Advertisement

इसे भी पढ़े:  Rajasthan Assembly Elections 2023 Voting: पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के पौत्र ने किया मतदान, सवाल पूछने पर बोले, 'मैंने...को वोट दिया'