Rajasthan Elections 2023: यहां साइलेंट मोड में चल रहा है कांग्रेस का चुनावी कैंपेन, मैदान में हैं MLA सालेह मोहम्मद

जैसलमेर के पोकरण विधानसभा क्षेत्र में 'सत्ता का संग्राम' इस बार शांत नजर आ रहा है. जबकि पिछले विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी की विशाल जनसभा हुई थी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
JAISALMER :

Rajasthan Elections 2023: पोकरण विधानसभा क्षेत्र में चुनाव को लेकर कांग्रेस की ओर से बांधेवा गांव में मंगलवार को आयोजित एक चुनावी मीटिंग में सीएम गहलोत के बेटे और आरसीए के अध्यक्ष वैभव गहलोत शामिल हुए. वैभव गहलोत पोकरण सीट से कांग्रेस प्रत्याशी व वर्तमान विधायक सालेह मोहम्मद की चुनाव मीटिंग में पहुंचे थे. इस दौरान विधायक ने पोकरण में गत पांच सालों में किए विकास कार्य गिनवाए. 

इससे पहले, बांधेवा पहुंचने पर कांग्रेस प्रत्याशी सालेह मोहम्मद ने ट्रैक्टर चलाया, जहां उनके साथ वैभव गहलोत भी नजर आए थे. इस दौरान कार्यकर्ताओं के साथ जुलूस भी निकाला गया. वहीं ग्रामीणों ने जेसीबी से पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया. कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को झलारिया, सांकड़ा सहित कई गांवों में सभाओं का आयोजन किया गया था.

Advertisement
विधायक सालेह मोहम्मद ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने हर वर्ग के लिए योजनाओं का संचालन किया है और पिछले 5 साल में हुए विकास कार्यो से आमजन को राहत मिली है, प्रदेश विकास के पथ पर आगे बढ़ा है.

गौरतलब है इस बार के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस साइलेंट मोड में प्रचार कर रही है. इस बार न तो किसी राष्ट्रीय नेता की जैसलमेर में सभा की गई और न ही किसी की कोई विजिट हुई. इतना ही नहीं, वैभव गहलोत के आने की सूचना भी मीडिया या सोशल मीडिया पर नहीं दी गई. इस बार चुनाव पूरी तरह से कांटे की टक्कर का होने वाला है. इस बार वनवे का तो सवाल ही नहीं है. जनता ने जब भी साइलेंट अटैक किया है. तब तब कांग्रेस ही जीती है. इस बार भी जनता मौन है. 

Advertisement

ये भी पढें-राजस्थान में गरजे सीएम योगी, बोले- 'उदयपुर में दिनदहाड़े चलती है तलवारें, UP में बुलडोजर कर देता है काम तमाम'

Advertisement