
Rajasthan Elections 2023: पोकरण विधानसभा क्षेत्र में चुनाव को लेकर कांग्रेस की ओर से बांधेवा गांव में मंगलवार को आयोजित एक चुनावी मीटिंग में सीएम गहलोत के बेटे और आरसीए के अध्यक्ष वैभव गहलोत शामिल हुए. वैभव गहलोत पोकरण सीट से कांग्रेस प्रत्याशी व वर्तमान विधायक सालेह मोहम्मद की चुनाव मीटिंग में पहुंचे थे. इस दौरान विधायक ने पोकरण में गत पांच सालों में किए विकास कार्य गिनवाए.
इससे पहले, बांधेवा पहुंचने पर कांग्रेस प्रत्याशी सालेह मोहम्मद ने ट्रैक्टर चलाया, जहां उनके साथ वैभव गहलोत भी नजर आए थे. इस दौरान कार्यकर्ताओं के साथ जुलूस भी निकाला गया. वहीं ग्रामीणों ने जेसीबी से पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया. कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को झलारिया, सांकड़ा सहित कई गांवों में सभाओं का आयोजन किया गया था.
गौरतलब है इस बार के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस साइलेंट मोड में प्रचार कर रही है. इस बार न तो किसी राष्ट्रीय नेता की जैसलमेर में सभा की गई और न ही किसी की कोई विजिट हुई. इतना ही नहीं, वैभव गहलोत के आने की सूचना भी मीडिया या सोशल मीडिया पर नहीं दी गई. इस बार चुनाव पूरी तरह से कांटे की टक्कर का होने वाला है. इस बार वनवे का तो सवाल ही नहीं है. जनता ने जब भी साइलेंट अटैक किया है. तब तब कांग्रेस ही जीती है. इस बार भी जनता मौन है.