?im=Resize=(1230,900))
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भारत आदिवासी पार्टी (BAP) ने शनिवार को पांच और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. पार्टी ने इससे पहले 10 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी. अब शनिवार को पांच और विधानसभा से अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है. शनिवार को जारी उम्मीदवारों की लिस्ट में गोगुन्दा (ST) से उदयलाल भील, बांसवाड़ा (ST) से हेमंत कुमार राणा, बागीदौरा (ST) से जयकृ्ष्ण पटेल, कुशलगढ़ (ST) से राजेंद्र आमलियार और मांडगढ़ सीट से भावना गुर्जर को टिकाट दिया गया है.
इससे पहले गुरुवार को भारत आदिवासी पार्टी ने 10 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया. उल्लेखनीय हो कि बीटीपी से टूटकर बनी BAP (भारत आदिवासी पार्टी) की पहली लिस्ट में चोरासी से विधायक राजकुमार रोत बीटीपी की जगह बीएपी से उम्मीदवार होंगे. दक्षिणी राजस्थान में आदिवासी पार्टी कांग्रेस-भाजपा दोनों के लिए चुनौती बन सकती है. खास कर जिन सीटों पर आदिवासियों की संख्या अधिक है, वहां पार्टी का अच्छा जनाधार है.
गुरुवार को बीएपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनलाल रोत ने पहली लिस्ट जारी की थी. जिसमें सबसे बड़ा नाम चौरासी से विधायक राजकुमार रोत का है. वे 2018 के विधानसभा चुनाव में बीटीपी से पहली बार जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. उनके साथ सागवाड़ा से विधायक रामप्रसाद डिंडोर भी विधायक बने थे. लेकिन प्रतापगढ़ उपचुनाव के बाद से बीटीपी के दोनों विधायक पार्टी से अलग चल रहे थे.
राजस्थान विधानसभा चुनाव के भारत आदिवासी पार्टी के अभी तक घोषित प्रत्याशी
- डूंगरपुर की चौरासी सीट से विधायक राजकुमार रोत
- आसपुर से उमेश मीणा
- सिरोही की पिंडवाड़ा सीट से मेघाराम गरासिया
- उदयपुर जिले की खेरवाड़ा से विनोद कुमार मीणा
- उदयपुर ग्रामीण से अमित कुमार खराड़ी
- सलूंबर से जीतेश कुमार मीणा
- बांसवाड़ा के घाटोल से अशोक कुमार निनामा
- चित्तौड़गढ़ की बड़ी सादड़ी से फौजीलाल मीणा
- प्रतापगढ़ से मांगीलाल मीणा
- धरियावाद से थावरचंद मीणा
- गोगुन्दा (ST) से उदयलाल भील
- बांसवाड़ा (ST) से हेमंत कुमार राणा
- बागीदौरा (ST) से जयकृ्ष्ण पटेल
- कुशलगढ़ (ST) से राजेंद्र आमलियार
- मांडगढ़ सीट से भावना गुर्जर
यह भी पढ़ें - छोटी पार्टियां बिगाड़ेंगी बड़ी पार्टियों का खेल, जानें इस चुनाव में क्या होगी उनकी भूमिका?