राजस्थान चुनावः कांग्रेस की चौथी लिस्ट जारी, इन 8 विधायकों का टिकट कटा, देखें लिस्ट

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 56 नाम शामिल है. कांग्रेस ने चौथी लिस्ट में 8 विधायकों को टिकट काटे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
राजस्थान चुनाव के लिए कांंग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक.

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस मंगलवार को उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी. कांग्रेस की चौथी लिस्ट में 56 नाम है. इन 56 नामों के साथ ही पार्टी ने 200 विधानसभा सीटों वाले राजस्थान के 151 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं. चौथी लिस्ट में पार्टी ने मानवेंद्र सिंह सिवाना से, गौरव वल्लभ को उदयपुर, प्रशांत बैरवा निवाई से, जाकिर हुसैन को मकराना सीट, पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ को बाली सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. जिसमें गंगानगर से निर्दलीय विधायक रहे राजकुमार गौड़, तिजारा से दुर्र मियां, अलवर के राजगढ़ से जौहरी लाल मीणा का टिकट काट दिया गया है. 

चौथी लिस्ट से कांग्रेस ने 8 विधायकों का टिकट काट दिया है. 

• गंगानगर - राजकुमार गौड़
• तिजारा - दुर्रू मियां (बसपा के संदीप यादव को भी मौका नहीं)
• अलवर (राजगढ़) - जौहरी लाल मीणा
• कठूमर - बाबूलाल बैरवा
• बसेड़ी - खिलाड़ी लाल बैरवा
• बिलाड़ा - हीराराम मेघवाल
• सांगोद - भरत सिंह कुंदनपुर
•हिंडौन - भरौसी लाल यादव

Advertisement


मालूम हो कि इससे पहले कांग्रेस ने उम्मीदवारों की तीन लिस्ट में 95 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी. अब चौथी लिस्ट में शामिल 56 उम्मीदवारों के साथ ही पार्टी ने 200 सीट वाले राजस्थान के 151 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. 

Advertisement

कांग्रेस की चौथी लिस्ट में राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ, पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, हाल ही में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए विकास चौधरी को टिकट दिया गया है. गौरव वल्लभ को उदयपुर सीट से मैदान में उतारा गया है. जबकि पूर्व सासंद बद्रीराम जाखड़ को बाली सीट से टिकट मिला है. 

यह भी पढ़ें - राजस्थान चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 56 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट, देखें किसे कहां से मिला टिकट

Advertisement