विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 31, 2023

राजस्थान चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 56 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट, देखें किसे कहां से मिला टिकट

Congress Candidate list for Rajasthan: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस की चौथी लिस्ट में 56 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. 

Read Time: 3 min
राजस्थान चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 56 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट, देखें किसे कहां से मिला टिकट
सचिन पालयट अशोक गहलोत.

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस की चौथी लिस्ट में 56 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. चौथी लिस्ट में शामिल बड़े नामों में - मानवेंद्र सिंह सिवाना से, गौरव वल्लभ को उदयपुर, प्रशांत बैरवा निवाई से, जाकिर हुसैन को मकराना सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. मालूम हो कि इससे पहले कांग्रेस ने उम्मीदवारों की तीन लिस्ट में 95 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी. अब चौथी लिस्ट में शामिल 56 उम्मीदवारों के साथ ही पार्टी ने 200 सीट वाले राजस्थान के 151 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. 

कांग्रेस की चौथी लिस्ट में राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ, पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, हाल ही में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए विकास चौधरी को टिकट दिया गया है. गौरव वल्लभ को उदयपुर सीट से मैदान में उतारा गया है. जबकि पूर्व सासंद बद्रीराम जाखड़ को बाली सीट से टिकट मिला है. 

राजस्थान चुनावः कांग्रेस प्रत्याशियों की चौथी सूची

             सीट            उम्मीदवार का नाम

  • गंगानगर- अंकुर मंगलानी
  • रायसिंहनगर- सोहन लाल नायक
  • अनूपगढ़- शिमला देवी नायक
  • पीलीबंगा - विनोद गोठवाल
  • बीकानेर पूर्व- यशपाल गहलोत
  • लूणकरनसर- डॉ. राजेंद्र मूंड
  • चूरू- रफीक मंडेलिया
  • खंडेला- महादेव सिंह
  • श्रीमाधोपुर-दीपेन्द्र सिंह
  • तिजारा-इमरान खान
  • किशनगढ़ बास-दीपचंद खेरिया
  • बहरोड़- संजय यादव
  • थानागाजी- कांति प्रसाद मीना
  • राजगढ़-लक्ष्मणगढ़- मांगीलाल मीना
  • कठूमर - संजना जाटव
  • नदबई- जोगेंद्र अवाना
  • बयाना - अमर सिंह जाटव
  • बसेड़ी- संजय कुमार जाटव
  • हिंडौन- अनिता जाटव
  • बामनवास - इंद्रा मीणा
  • निवाई- प्रशांत बैरवा
  • किशनगढ़- विकास चौधरी
  • अजमेर दक्षिण- द्रौपदी कोली
  • नसीराबाद- शिव प्रकाश गुर्जर
  • ब्यावर- पारस जैन
  • मकराना- जाकिर हुसैन गेसावत
  • जैतारण- सुरेंद्र गोयल
  • पाली- भीमराज भाटी
  • बाली- बद्री राम जाखड़
  • भोपालगढ़ - गीता बरवार
  • बिलाड़ा- मोहन लाल कटारिया
  • शिव- अमीन खान
  • सिवाना-मानवेंद्र सिंह
  • चौहटन- पदमाराम मेघवाल
  • जालोर- रमिला मेघवाल
  • भीनमाल- डॉ समरजीत सिंह
  • रानीवाड़ा- रतन देवासी
  • पिंडवाड़ा-आबू - लीलाराम गरासिया
  • गोगुंदा- डॉ. मांगीलाल गरासिया
  • उदयपुर ग्रामीण- डॉ. विवेक कटारा
  • उदयपुर- गौरव वल्लभ
  • धरियावद- नगराज मीना
  • आसपुर- राकेश रोत
  • सागवाड़ा - कैलाश कुमार भील
  • गढ़ी - शंकर लाल चरपोटा
  • कपासन - शंकर लाल बैरवा
  • बेगूं- राजेंद्र सिंह बिधूड़ी
  • बड़ी सादड़ी- बद्री लाल जाट
  • कुम्भलगढ़- योगेन्द्र सिंह परमार
  • राजसमंद- नारायण सिंह भाटी
  • बूंदी- हरिमोहन शर्मा
  • सांगोद-भानु प्रताप सिंह
  • छबड़ा- करण सिंह राठौड़
  • डग- चेतराज गहलोत
  • खानपुर- सुरेश गुर्जर
  • मनोहर थाना- नेमीचंद मीना
  • यहा देखें कांग्रेस उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट

    Latest and Breaking News on NDTV
    Latest and Breaking News on NDTV

    मालूम हो कि राजस्थान में विधानसभा का चुनाव 25 नवंबर को एक चरण में होना है. वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी. भाजपा ने अभी तक प्रत्याशियों की दो लिस्ट जारी की है. भाजपा की दो लिस्टों में 124 नाम थे. अब कांग्रेस ने चौथी लिस्ट जारी करने के बाद कुल 151 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.  

    यह भी पढ़ें - Analysis: कांग्रेस की तीसरी लिस्ट में कोई चौंकाने वाला नाम नहीं, पायलट गुट के इन नेताओं को मिला टिकट

    Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

    फॉलो करे:
    डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
    Our Offerings: NDTV
    • मध्य प्रदेश
    • राजस्थान
    • इंडिया
    • मराठी
    • 24X7
    Choose Your Destination
    Close