
Rajasthan News: जयपुर डिस्कॉम की सतर्कता शाखा ने शुक्रवार को बगरू क्षेत्र में बिजली चोरी और दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने एक होटल, तीन आवासीय परिसरों और दो पीजी हॉस्टलों में गड़बड़ी पकड़ी, जिसके बाद 10 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया गया. यह कार्रवाई बिजली चोरी रोकने और नियम तोड़ने वालों पर नकेल कसने के लिए की गई.
होटल में बिजली का गलत इस्तेमाल
हरधानपुरा देवलिया में एक होटल की जांच के दौरान सतर्कता टीम को बड़ा उल्लंघन मिला. होटल में 20 किलोवाट का घरेलू कनेक्शन था, लेकिन 58.58 किलोवाट बिजली का उपयोग हो रहा था. यह नियमों का खुला उल्लंघन था. इसके लिए होटल पर 2 लाख 77 हजार रुपये का जुर्माना ठोका गया.
आवासीय परिसरों में मीटर के साथ छेड़छाड़
देहमी कलां के वसुंधरा नगर प्रथम में तीन आवासीय परिसरों में बिजली चोरी पकड़ी गई. यहां मीटर से पहले सर्विस लाइन में कट लगाकर अतिरिक्त तार जोड़े गए थे. चेंज ओवर सिस्टम के जरिए बिजली चुराई जा रही थी. इन मामलों में 1 लाख 79 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया.
पीजी हॉस्टलों में अनधिकृत उपयोग
2 पीजी हॉस्टलों में भी बिजली का गलत इस्तेमाल सामने आया. यहां बिना अनुमति के बिजली चोरी की जा रही थी. दोनों हॉस्टलों पर कुल 6 लाख 31 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया.
कनेक्शन काटे, मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी
सतर्कता टीम ने सभी मामलों में वीसीआर (विजिलेंस चेकिंग रिपोर्ट) दर्ज की. मौके से मीटर और केबल जब्त कर कनेक्शन काट दिए गए. अधिकारियों ने चेतावनी दी कि अगर जुर्माना तय समय में जमा नहीं हुआ, तो बिजली चोरी निरोधक पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज होगा.
इस अभियान का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) महेंद्र कुमार शर्मा और अधीक्षण अभियंता (सतर्कता) बी.एल. शर्मा ने किया. टीम में सहायक अभियंता उपासना सिंह, टेक्नीशियन वीरेंद्र राव, इलेक्ट्रीशियन भागीरथ सैनी और पुलिस कांस्टेबल सरदार सिंह शामिल थे.
ये भी पढ़ें- झालावाड़ हादसे पर वसुंधरा राजे ने उठाया सवाल, कहा- पहले ही चिह्नित किया होता तो... घटना टाला जा सकता था