Rajasthan Exit Poll 2023: प्रदेश में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव संपन्न हुए हैं. 3 दिसंबर को चुनाव के परिणाम आएंगे. लेकिन उससे पहले कई एजेंसीज ने एग्जिट पोल्स जारी किए हैं. राजस्थान में 200 विधानसभा सीटें हैं. वहीं बहुमत का आंकड़ा 101 है. हालांकि इस बार चुनाव 199 सीटों पर हुआ है. करणपुर विधानसभा में प्रत्याशी की मौत के बाद वहां चुनाव रद्द कर दिया गया है.
LIVE UPDATES:
एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के जयपुर जिलाध्यक्ष और चर्चित सीट हवामहल से प्रत्याशी आर आर तिवाड़ी ने कहा कि इस बार प्रदेश में राज नहीं, रिवाज बदल रहा है. गहलोत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर जनता ने मुहर लगाई है.
राजस्थान विधानसभा चुनाव पर जारी एग्जिट पोल पर गहलोत सरकार के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने एग्जिट पोल पर कहा कि फाइनल रिजल्ट 3 दिसंबर को आएगी. एग्जिट पोल में कई एजेंसियों ने कांग्रेस को भी फाइट में बताया है. फिर भाजपा की चुनावी रणनीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर धर्म के मामले पर डराकर भाजपा कब तक वोट लेगी. मैं भी सनातनी हूं लेकिन मुझे कभी नहीं लगा कि सनातन धर्म खतरे में है.
राजस्थान के लिए अब तक जारी हुए 8 एग्जिट पोल्स में से 6 में भाजपा राजस्थान में बहुमत की सरकार बनाती हुई दिख रही है, जबकि कांग्रेस को सिर्फ दो एग्जिट पोल में बढ़त पर दिखाया है. हालांकि भाजपा 6 में से 5 एग्जिट पोल में बढ़त में है, जबकि एक एग्जिट पोल में भाजपा और कांग्रेस कड़ी टक्कर है.
WATCH LIVE : EXIT POLLS 2023 - किस राज्य में किसकी बन सकती है सरकार, किसके हिस्से पांच साल का इंतज़ार#ElectionsWithNDTV https://t.co/VfBy09QsCF
- NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) November 30, 2023
Republic TV-Martrize एग्जिट पोल में भाजपा को राजस्थान में सबसे बड़ी पार्टी बनने का अनुमान किया है. रिपब्लिक टीवी-मारट्राइज ने भाजपा को 115-130 सीट दी है, जबकि कांग्रेस को 65-75 सीट दिया है. वहीं, अन्य दलों को12-19 सीटों पर जीत दिया है.
India TV CNX के एग्जिट पोल में कांग्रेस को बढ़त दिखाई गई है. इंडिया टीवी सीएनएक्स ने राजस्थान में भाजपा को 80-90 सीटों पर आगे दिखाया गया है. जबकि कांग्रेस प्लस को 94 से 104 सीटों पर आगे दिखाया गया है. इंडिया पोल सीएनएक्स ने अन्य को कोई सीट नहीं दिया है.
#ExitPolls : राजस्थान के लिए Republic TV- Matrize के एग्जिट पोल में BJP को 115-130 सीटें तो वहीं कांग्रेस को 65-75 सीटें मिलने का अनुमान है.
- NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) November 30, 2023
यहां पढ़ें : https://t.co/lr1FiRVrF8#ElectionsWithNDTV #RajasthanElection2023 pic.twitter.com/8ZnFV1Rzf9
राजस्थान में भाजपा बहुमत से सरकार बनाती दिख रही है. अब तक जारी हुए पांच एक्जिट पोल के अनुमानों में भाजपा को सर्वाधिक सीट जीतने का अनुमान किया गया है. राजस्थान में कांग्रेस भले ही अनुमानों में पिछड़ती हुई दिख रही है, लेकिन कांग्रेस छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में मतबूत स्थिति में दिख रही हैं.
Rajasthan Exit Poll 2023: Dainik Bhaskar के एग्जिट पोल्स में कांग्रेस-भाजपा में कड़ी टक्कर, अन्य दल और निर्दलीय बन सकते हैं किंगमेकर https://t.co/ONBoeJJk0U pic.twitter.com/LduXUATvbw
- NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) November 30, 2023
India Today-Axis My India एग्जिट पोल में राजस्थान में भाजपा सरकार बनाती दिख रही है. India Today-Axis एग्जिट पोल ने भाजपा को 80-100 सीट जीतने का अनुमान किया है, जबकि कांग्रेस को 62-85 सीट जीतने का अनुमान किया है. वहीं, बीएसपी को एक भी सीट नहीं दिया है.
पी मार्क एग्जिट पोल में राजस्थान में भाजपा आराम से बहुमत की ओर पहुंच रही है. पी मार्क ने भाजपा को 105-125 सीट जीतने का अनुमान लगाया है, जबकि कांग्रेस को 69-91 सीट जीतने का अनुमान लगाया है. वहीं, अन्य दलों एक भी सीट नहीं दिया है.
WATCH LIVE : EXIT POLLS 2023 - किस राज्य में किसकी बन सकती है सरकार, किसके हिस्से पांच साल का इंतज़ार#ElectionsWithNDTV https://t.co/VfBy09QsCF
- NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) November 30, 2023
राजस्थान के लिए अब चार एग्जिट पोल जारी किए गए हैं. चारों एग्जिट पोल में राजस्थान में भाजपा को बहुमत मिलता हुआ दिख रहा है. जन की बात के एग्जिट पोल में भाजपा को 120-122 सीट दिया है, जबकि टीवी9 भारतवर्ष-पोलस्टार्ट ने भाजपा को 100-110 सीट दिया है. वहीं, Times Now-ETG एग्जिट पोल में भाजपा को 108-122 सीट दिया है, जबकि पी-मार्क एग्जिट पोल में भाजपा को 104-125 जीतने का अनुमान किया है. राजस्थान में सरकार बनाने के लिए 100 सीट की दरकार है, इस तरह राजस्थान में भाजपा सरकार बनाती हुई दिख रही है.
#ExitPolls : राजस्थान के लिए क्या कह रहा है दैनिक भास्कर और P-MARQ के एग्जिट पोल, किसकी बनेगी सरकार.#ElectionsWithNDTV #RajasthanElection2023 pic.twitter.com/JaciSCRRaU
- NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) November 30, 2023
Times Now-ETG एग्जिट पोल में भी राजस्थान में भाजपा बहुमत से सरकार बनाती दिख रही है. टाइम्स नाऊ-ईटीजी के एग्जिट पोल में भाजपा को 108-122 सीट जीतने का अनुमान लगाया है, जबकि कांग्रेस को 56-72 सीटें दी है, जबकि अन्य दलों को 00 सीट जीतने का अनुमान लगाया है.
Times Now ETG Exit Poll में भाजपा की सरकार, कांग्रेस को 70 सीटों का अनुमान https://t.co/I2GRMo3eub pic.twitter.com/CN7rBoRZyf
- NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) November 30, 2023
टीवी9 भारतवर्ष-पोलस्टार्ट ने एग्जिट पोल में भी राजस्थान में भाजपा की सरकार बन रही है. टीवी भारतवर्ष के एग्जिट पोल में भाजपा को 100-110 सीट जीतने का अनुमान लगाया है, जबकि कांग्रेस को 90-100 सीटें दी है, वहीं, बीएसपी को 00 सीट दी है, जबकि अन्य दलों को 5-15 सीट जीतने का अनुमान लगाया है.
एनडीटीवी राजस्थान के पास राजस्थान के लिए पहला एग्जिट पोल आ गया है सर्वे एजेंसी 'जन की बात' के मुताबिक राजस्थान में भाजपा की सरकार बन रही है. जन की बात ने भाजपा को 100-122 सीट दी है, वहीं कांग्रेस को 62-85 सीट दी है. जबकि बीएसपी को 8 सीटें दी है और अन्य को 14-15 सीट दी है.
थोड़ी देर में राजस्थान समेत सभी पांच राज्यों के एग्जिट पोल के रूझान शुरू हो जाएंगे. राजस्थान में सरकार किसेगी बनेगी, यह तो मतगणना के बाद ही तय होगा. हालांकि राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने एग्जिट पोल से ठीक पहले दिए एक बयान में कहा है कि एग्जिट पोल चाहे कुछ भी कहें, राजस्थान में सरकार कांग्रेस की बन रही है. इसके उन्होंने तीन कारण भी बताएं.
#WATCH राजस्थान CM अशोक गहलोत ने कहा, "एग्जिट पोल चाहे कुछ भी कहें, राजस्थान में सरकार कांग्रेस की बन रही है। भाजपा 5 राज्यों में से किसी में भी नहीं जीत रही। इस बार राजस्थान सरकार दोहराएगी, इसके 3 कारण हैं। पहला कारण यह है कि सरकार के खिलाफ कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं है। दूसरा-... pic.twitter.com/UHEpEmWryT
- ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2023