राजस्थान: लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, अमेरिकी लोगों को बनाते थे निशाना

अमेरीका में रह रहे लोगो को कॉल करके लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपियों में मिजोरम के 2 युवक व एक युवक जयपुर का है. आरोपियों के कब्जे में 3 लैपटॉप, 4 मोबाइल, 3 हेडफोन व नेट राउटर बरामद किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: राजस्थान में पुलिस और साइबर सेल की टीम साइबर क्राइम के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. कभी मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा देने वालों की गिरफ्तारी हो रही है तो कभी लोन दिलाने का झांसा देने वालों के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है. इसके बाद भी प्रदेश में साइबर अपराध थम नहीं रहे हैं. अब साइबर सेल और पुलिस की टीम ने सलूंबर जिले में अमेरिका के व्यक्तियों को लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है.

तीन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

साइबर सेल और डीएसटी की टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तारी की है. आरोपियों के पास से पुलिस ने लैपटॉप, मोबाइल, हेडफोन और नेट राउटर जब्त किए हैं. जानकारी के मुताबिक, अमेरीका में रह रहे लोगो को कॉल करके लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपियों में मिजोरम के 2 युवक व एक युवक जयपुर का है. आरोपियों के कब्जे में 3 लैपटॉप, 4 मोबाइल, 3 हेडफोन व नेट राउटर बरामद किया गया है.

सस्ते दर पर लोन दिलाने का फर्जी कॉल सेंटर

पुलिस ने बताया कि जिले में साइबर अपराध की गतिविधियों की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत देवगांव स्थित होटल भाग्य श्री होटल में कार्रवाई करते हुए अमेरिकन व्यक्तियों को सस्ती दर पर लोन दिलाने के नाम पर फर्जी कॉल सेन्टर हुआ. इस कॉल सेंटर को चलाने वाले आईजोल (मिजोरम) व जयपुर निवासी 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढे़ं- 

साइबर क्राइम में जमानत के लिए बनेगा स्मार्टफोन और बैंक खाते तक का नियम, हाई कोर्ट का राजस्थान सरकार को निर्देश

Advertisement

Rajasthan Building Collapse: दूदू में निर्माणाधीन मकान ढहा, मालिक की दर्दनाक मौत; मलबे में 7 घंटे फंसे रहे लोग, 4 मजदूर घायल