Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर से सटे दूदू उपखंड मुख्यालय में मंगलवार शाम एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. भाला का जाव के पास एक निर्माणाधीन दो मंजिला मकान अचानक भरभराकर ढह गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. इस दर्दनाक हादसे में मकान मालिक राहुल बैरवा (28) की मलबे में दबने से मौत हो गई, जबकि 4 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय प्रशासन, पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और करीब 7 घंटे तक लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला गया.
बेसमेंट में दबे मकान मालिक ने फोन कर मांगी मदद
हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मकान मालिक राहुल बैरवा मलबे के बेसमेंट में फंसे हुए थे. मलबे के नीचे दबे होने के बावजूद, उन्होंने अपने परिचितों को फोन पर सूचित किया कि वह फंसे हुए हैं. इस सूचना ने रेस्क्यू टीमों के लिए लोकेशन का पता लगाने में मदद की. हालांकि, सीमेंट-कंक्रीट का घना मलबा काटकर उन्हें बाहर निकालने में काफी वक्त लगा. जब उन्हें उपजिला अस्पताल दूदू पहुंचाया गया, तब तक डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
डिप्टी सीएम बैरवा भी मौके पर पहुंचे
जैसे ही मकान ढहने की सूचना मिली, स्थानीय लोग, पुलिस के साथ-साथ एसडीआरएफ (SDRF) और सिविल डिफेंस (Civil Defence) की टीमें मौके पर पहुंच गईं. अंधेरा और भारी मलबा रेस्क्यू ऑपरेशन में सबसे बड़ी चुनौती थे. मलबे को हटाने के लिए तत्काल जेसीबी और क्रेन मशीनों को बुलाया गया. हादसे की खबर मिलते ही डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, जयपुर ग्रामीण एसपी राशि डोगरा डूडी, एडीएम गोपाल परिहार, एसडीएम रमेश कुमार, डीएसपी दीपक बैरवा सहित कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने तो रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने तक घटनास्थल पर मौजूद रहकर राहत कार्य की निगरानी की और प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
— Dr Prem Chand Bairwa (@DrPremBairwa) November 11, 2025
जयपुर SMS अस्पताल में चल रहा इलाज
सभी घायलों को मलबे से निकालकर दूदू के उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया. हादसे में घायल हुए चार मजदूरों में एक की हालत गंभीर है, जिसे तुरंत जयपुर रैफर किया गया. चारों घायलों की पहचान हो चुकी है. इनमें गागरडू निवासी कल्याण बैरवा (60), गागरडू निवासी भंवर सिंह दरोगा (50), खुडियाल निवासी रामधन बैरवा (60) और दूदू निवासी रामलाल बैरवा (60) शामिल हैं. सबसे गंभीर रूप से घायल मजदूर कल्याण बैरवा को प्राथमिक उपचार के बाद तुरंत एसएमएस अस्पताल जयपुर रैफर किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
जांच के घेरे में निर्माण कार्य
फिलहाल, पुलिस ने मृतक राहुल बैरवा के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. गंभीर सवाल उठ रहे हैं कि निर्माणाधीन दो मंजिला मकान अचानक कैसे ढह गया? क्या निर्माण कार्य में गुणवत्ता मानकों की अनदेखी की गई थी? क्या नींव कमजोर थी या फिर इस्तेमाल की गई सामग्री में कोई कमी थी? यह जांच का विषय है. लेकिन इस हादसे ने मकान मालिक राहुल बैरवा की असामयिक मौत ने उनके परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है.
ये भी पढ़ें:- आमेर महल में हाथी सवारी आज बंद, लाइट एंड साउंड शो रद्द, 1:30 बजे के बाद नहीं होगी एंट्री