विज्ञापन

राजस्थान में फिल्म बनाना होगा आसान, जानें क्या है नई फिल्म पर्यटन प्रोत्साहन नीति-2025

राजस्थान सरकार ने फिल्म पर्यटन प्रोत्साहन नीति 2025 लॉन्च की है, जिससे राज्य फिल्म शूटिंग का हॉटस्पॉट बनेगा. इसमें 30% तक सब्सिडी, आसान प्रक्रियाएं, मुफ्त सरकारी लोकेशन और युवाओं के लिए छात्रवृत्ति जैसी सुविधाएं शामिल हैं.

राजस्थान में फिल्म बनाना होगा आसान, जानें क्या है नई फिल्म पर्यटन प्रोत्साहन नीति-2025
राजस्थान सरकार ने फिल्म पर्यटन प्रोत्साहन नीति 2025 लॉन्च की है.

Rajasthan News: राजस्थान अब फिल्म शूटिंग के लिए सबसे पसंदीदा जगह बनने जा रहा है. सरकार ने राजस्थान फिल्म पर्यटन प्रोत्साहन नीति 2025 लॉन्च की है जो फिल्म निर्माताओं को बड़े फायदे देगी. इसमें सब्सिडी के साथ कारोबार करने में आसानी के कई नियम जोड़े गए हैं. इससे राज्य अन्य जगहों से ज्यादा आकर्षक बनेगा और फिल्म इंडस्ट्री में नई ऊंचाइयां छुएगा.

रोजगार और संस्कृति का संरक्षण

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नीति जारी करते हुए कहा कि राजस्थान के रेगिस्तानी इलाके ऐतिहासिक किले महल और खूबसूरत प्राकृतिक जगहें दुनिया भर में मशहूर हैं. यह नीति राज्य को फिल्म हब बनाएगी जिससे युवाओं को नौकरियां और स्किल ट्रेनिंग के मौके मिलेंगे. फिल्मों के जरिए राजस्थान की संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा और पर्यटन भी बढ़ेगा.

सरल प्रक्रियाएं और मजबूत सपोर्ट

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बताया कि फिल्म बनाने वालों को सिर्फ सब्सिडी ही नहीं बल्कि प्रशासनिक कामों को भी आसान बनाया जाएगा. इससे नीति का पालन आसानी से होगा और फिल्ममेकर्स बिना झंझट के काम कर सकेंगे.

व्यय पर भारी सब्सिडी, 30 प्रतिशत तक राहत

नीति में फीचर फिल्म वेब सीरीज टीवी सीरियल और डॉक्यूमेंट्री पर खर्च का 30 प्रतिशत तक सब्सिडी मिलेगी. अधिकतम सीमा फीचर फिल्म के लिए 3 करोड़ रुपये वेब सीरीज के लिए 2 करोड़ टीवी सीरियल के लिए 1.5 करोड़ और डॉक्यूमेंट्री के लिए 2 करोड़ रुपये रखी गई है. सब्सिडी पाने के लिए फीचर फिल्म पर कम से कम 2 करोड़ रुपये जबकि बाकी पर 1 करोड़ रुपये राजस्थान में खर्च करना जरूरी होगा.

स्क्रीन टाइम और शूटिंग पर अतिरिक्त फायदे

अगर फिल्म में राजस्थान की जगहों को 5 से 15 प्रतिशत स्क्रीन टाइम मिला तो 10 प्रतिशत सब्सिडी 16 से 30 प्रतिशत पर 20 प्रतिशत और 30 प्रतिशत से ज्यादा पर 30 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी. 50 प्रतिशत शूटिंग दिन राजस्थान में होने पर 30 प्रतिशत तक सब्सिडी मिलेगी. अगर पूरी फिल्म यहां शूट हुई तो 5 प्रतिशत एक्स्ट्रा सब्सिडी मिलेगी.

सरकारी जगहों पर मुफ्त शूटिंग 

सरकारी और केंद्र नियंत्रित जगहों पर शूटिंग फीस के 5 दिनों तक 100 प्रतिशत पैसे वापस मिलेंगे. अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड वाली फिल्मों को 1 करोड़ रुपये और राष्ट्रीय अवॉर्ड वाली को 50 लाख रुपये अतिरिक्त मिलेंगे.

युवाओं के लिए छात्रवृत्ति

राजस्थान के छात्रों को पुणे के FTII कोलकाता के SRFTI और दिल्ली के NSD में पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति मिलेगी. हर साल 10 छात्रों को 50 हजार रुपये तक ट्यूशन फीस और 5 हजार रुपये महीना स्टाइपेंड दिया जाएगा.

डायरेक्टरी और पोर्टल, सब कुछ एक जगह

पर्यटन विभाग शूटिंग जगहों की पूरी लिस्ट वाली डायरेक्टरी बनाएगा. एक ऑनलाइन पोर्टल भी आएगा जहां निर्माता कलाकार तकनीशियन और अन्य प्रोफेशनल्स की जानकारी मिलेगी. यह फिल्ममेकर्स के लिए वन-स्टॉप शॉप बनेगा.

रिलीज और क्रेडिट के नियम

हिंदी फिल्मों को कम से कम 200 स्क्रीन राजस्थानी को 25 और अन्य भाषाओं की को 100 स्क्रीन पर थिएटर में रिलीज करना जरूरी होगा. सब्सिडी वाली हर फिल्म में राज्य सरकार और पर्यटन विभाग को क्रेडिट देना अनिवार्य है.

यह भी पढ़ें- Rajasthan: प्रेम‍िका ने POCSO केस में प्रेम‍ी को भेजा जेल, वापस आया तो दोनों ने कर ल‍िया सुसाइड

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close