Barmer News: फुटपाथ पर बुजुर्ग का हो रहा इलाज, पूर्व CM गहलोत ने सरकार से पूछा सवाल

Barmer News: पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने एक बुजुर्ग की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा किया है. एक बुजुर्ग का इलाज फुटपाथ पर हो रहा है. चर्चा है कि तस्वीर किसी अस्पताल के बाहर की है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुथपाथ पर एक बुजुर्ग का इलाज हो रहा है. पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट करके सवाल पूछा है.

Barmer News: राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया X पर एक तस्वीर साझा की है. यह तस्वीर साझा कर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और स्वास्थ्य मंत्री को टैग किया है.

गहलोत ने राजस्थान सरकार की व्यवस्थाओं पर उठाया सवाल 

पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने लिखा कि इस तरह की ह्रदय विदारक तस्वीर राजस्थान सरकार की व्यवस्थाओं पर सवाल है. मुख्यमंत्री जी और स्वास्थ्य मंत्री संज्ञान लें, ताकि आगे कहीं इसकी पुनरावृत्ति न हो. यह सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करें. 

Advertisement

फुटपाथ पर बुजुर्ग का हो रहा इलाज 

सीएम को जो तस्वीर शेयर की गई है वह शिव विधानसभा क्षेत्र की है. एक बुजुर्ग का इलाज सड़क के नजदीक फुटपाथ जैसी जगह पर किया जा रहा है. ड्रिप चढ़ाई जा रही है. अखबार जमीन पर बिछाकर बुजुर्ग को जमीन पर लेटाया गया है. साथ में कुछ कार्मिक भी खड़े दिखाई दे रहे हैं. तस्वीर को सोशल मीडिया पर लगातार शेयर की जा रही है. चर्चा है कि तस्वीर किसी अस्पताल के बाहर की हो सकती है. 

Advertisement

Advertisement

राजस्थान में 50 डिग्री पहुंचा तापमान 

राजस्थान में गर्मी से बुरा हाल है. तेज गर्मी के कारण कई जिलों में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने वाला है. अभी आने वाले दिनों में तापमान से कोई राहत की उम्मीद भी नहीं है. गर्मी को देखते हुए भजनलाल सरकार ने स्वास्थ्य विभाग और पानी-बिजली के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी है, जिससे लोगों को बिजली-पानी और सेहत का ख्याल रखा जा सके. इसके बाद भी बिजली-पानी की आपूर्ति पर तो प्रभाव पड़ ही रहा है.  साथ ही अस्पतालों में भी हालात बिगड़ रहे हैं. इन सबके बीच गर्मी रौद्र रूप दिखा रही है. मौतों की संख्या बढ़ रही है. 

यह भी पढ़ें:विश्वेंद्र सिंह सरकारी सुरक्षाकर्मियों को दिलवा रखे हैं 50-50 लाख के प्लॉट? पूर्व मंत्री ने बताई सच्चाई