Rajasthan News: राजस्थान के सरकारी कॉलेजों में पढ़ाई का सपना देख रहे विद्यार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश के 665 सरकारी कॉलेजों में खाली पड़ी 68 हजार सीटों पर दाखिले की प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी है. यह मौका उन छात्रों के लिए सुनहरा है जो पहले दाखिला नहीं ले पाए. अब 23 अगस्त तक विद्यार्थी ऑफलाइन आवेदन के जरिए अपने पसंदीदा कॉलेज में प्रवेश ले सकते हैं.
जानें कितनी सीटें और कहां मौका
कॉलेज शिक्षा आयुक्त डॉ. ओमप्रकाश बैरवा ने बताया कि प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में कुल 2 लाख 68 हजार सीटें उपलब्ध हैं. अब तक 1 लाख 95 हजार 935 छात्रों ने दाखिला ले लिया है. चार लाख से ज्यादा आवेदन आए थे, लेकिन 1 लाख 54 हजार छात्रों ने समय पर फीस जमा नहीं की, जिसके कारण 68 हजार सीटें खाली रह गई हैं. इन सीटों पर अब ऑफलाइन दाखिला लिया जा सकता है.
जानें कैसे होगा दाखिला
डॉ. बैरवा ने बताया कि विद्यार्थी 23 अगस्त तक संबंधित कॉलेज में जाकर ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए जरूरी दस्तावेज और फीस जमा करवानी होगी. अगर किसी कॉलेज में सीटों से ज्यादा आवेदन आए, तो मेरिट के आधार पर दाखिला दिया जाएगा. साथ ही, जिन कॉलेजों में सीटें खाली हैं, वहां कम आवेदन वाले कॉलेजों के पेंडिंग छात्रों को उनकी पसंद के अनुसार समायोजित किया जाएगा.
छात्रों के लिए खास अवसर
यह प्रक्रिया उन विद्यार्थियों के लिए वरदान है जो किसी कारणवश पहले दाखिला नहीं ले पाए. विभाग ने यह सुनिश्चित किया है कि कोई भी सीट खाली न रहे और हर योग्य छात्र को पढ़ाई का मौका मिले.
23 अगस्त तक जमा कराए फीस
अगर आप भी सरकारी कॉलेज में दाखिला लेना चाहते हैं, तो जल्द से जल्द अपने नजदीकी कॉलेज में संपर्क करें. 23 अगस्त तक दस्तावेज और फीस जमा करवाकर अपने भविष्य को नई दिशा दें.
यह भी पढ़ें- पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति का गला काटा, CID के एपिसोड, चर्चित मर्डर स्टोरी से आशिक संग की प्लानिंग