Rajasthan: नरेश मीणा थप्‍पड़कांड मामले में सरकार ने कोर्ट में द‍िया जवाब, जानें जांच पर क्‍या कहा 

Rajasthan: देवली-उन‍ियारा व‍िधानसभा सीट पर 13 नवंबर 2024 को हुए उपचुनाव के दौरान न‍िर्दलीय प्रत्‍याशी नरेश मीणा ने समरावता में एसडीएम को थप्पड़ जड़ द‍िया था. पुल‍िस नरेश मीणा को ग‍िरफ्तार करने पहुंची तो समरावता में ह‍िंसा हो गई थी.  

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
13 नवंबर 2024 को देवली-उन‍ियारा में उपचुनाव के दौरान नरेश मीणा ने एसडीएम को थप्पड़ जड़ द‍िया था. फाइल फोटो.

Rajasthan: देवली-उन‍ियारा के समरावता में ह‍िंसा के बाद ग्रामीणों के ख‍िलाफ हुई कार्रवाई की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है. सरकार ने इस मामले की जांच को लेकर कोर्ट को जानकारी दी.  कोर्ट में पक्ष रखा. सरकार ने बताया क‍ि मामल की जांच डीएसपी रघुवीर स‍िंह कर रहे थे. अब इसकी जांच एड‍िशनल एसपी मोटाराम बेनीवाल को सौंप दी है. सरकार के जवाब का याच‍िकाकर्ता ने व‍िरोध क‍िया और सीबीआई से जांच कराने का आग्रह क‍िया.

CBI से जांच करवाने का आग्रह 

याच‍िकाकर्ता की मांग पर जस्‍ट‍िस वीके भारवानी ने कहा क‍ि इस संबंध में सरकार का जवाब आने दें. कोर्ट ने मामले की सुनवाई टाल दी. प्रार्थियों ने अधिवक्ता राजेश गोस्वामी और मुकेश मीणा के जरिए दायर याचिका में मामले की जांच हाईकोर्ट की मॉनिटरिंग और सीबीआई से करवाने का आग्रह किया है. पिछली सुनवाई पर सरकार ने कहा था कि कुछ आरोपियों के खिलाफ चालान पेश कर दिया है, कुछ के खिलाफ पेंडिंग है. 

Advertisement

समरवता में हुई थी ह‍िंसा   

13 नवंबर 2024 को देवली-उन‍ियारा व‍िधानसभा सीट पर उपचुनाव के मतदान के दौरान समरावता गांव के लोगों ने वोट‍िंग का बह‍िष्‍कार क‍िया था. न‍िर्दलीय प्रत्‍याशी नरेश मीणा ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठे थे. इस दौरान नरेश मीणा ने अध‍िकार‍ियों पर जबरन मतदान करवाने का आरोप लगाया था. नरेशा मीणा पोल‍िंग बूथ पर आए और एसडीएम अम‍ित चौधरी को थप्पड़ जड़ द‍िया. इसका वीड‍ियो भी सामने आया था.  

Advertisement

कई गाड़ियों में लगा दी थी आग

एसडीएम को थप्पड़ मारने के बाद नरेश मीणा वापस जाकर धरने पर बैठ गए थे. इसके बाद प्रदर्शनकारियों की गाड़ी रोकने को लेकर विवाद हो गया था. पुलिस ने नरेश मीणा को हिरासत में ले लिया था. मीणा के समर्थकों को जैसे ही इसकी जानकारी मिली, वे और भड़क गए थे. सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी नरेश मीणा को पुलिस की हिरासत से छुड़ाकर ले गए थे. इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया था. ग्रामीणों पर भी पथराव का आरोप लगाया था. घटना के दौरान गांव में कई गाड़ियों में आग लगा दी गई थी. इसके बाद पुल‍िस ने अगले द‍िन नरेश मीणा को ग‍िरफ्तार क‍िया था. ग्रामीणों पर भी पुल‍िस ने कार्रवाई की थी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर शुरू, IMD ने बाड़मेर समेत इन जिलों में जारी किया हीटवेव अलर्ट