राजस्थान में सरकारी नौकरी की सौगात, जुलाई में आएंगी रीट मैंस, प्लाटून कमांडर और लैब असिस्टेंट की भर्तियां; जानें कितने होंगे पद 

राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी आई है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जुलाई में रीट मैंस, प्लाटून कमांडर, लैब असिस्टेंट और जमादार भर्तियों की घोषणा करेगा. जिनके अगस्त से आवेदन शुरू होंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान में जल्द ही सरकारी नौकरियों की भर्तियां आने वाली है.

Rajasthan News: राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जुलाई में तीन से चार बड़ी भर्तियों की घोषणा करने जा रहा है. इनमें शिक्षक भर्ती परीक्षा (रीट मैंस), प्लाटून कमांडर, लैब असिस्टेंट और जमादार की भर्तियां शामिल हैं. अगस्त से इनके लिए आवेदन शुरू होंगे. यह खबर बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका लेकर आ रही है.  

जानें किन पदों पर होगी भर्ती

चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि प्लाटून कमांडर के 100 से कम और लैब असिस्टेंट के 200 से कम पदों पर भर्ती होगी. साथ ही शिक्षा विभाग में खाली पड़े 700 से 800 लैब असिस्टेंट पदों को भी इस भर्ती में शामिल करने की योजना है. रीट मैंस भर्ती के लिए शिक्षा विभाग से बातचीत अंतिम चरण में है. जमादार और प्लाटून कमांडर की अभ्यर्थना पहले ही मिल चुकी है. इन भर्तियों से हजारों युवाओं को रोजगार मिलने की उम्मीद है.  

Advertisement

पारदर्शी और सख्त होगी भर्ती प्रक्रिया

आलोक राज ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी. बोर्ड ने सालभर की भर्तियों का कैलेंडर पहले ही जारी कर दिया है. अब इन भर्तियों को लागू करने का काम तेजी से शुरू हो रहा है. अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए नया नियम लागू किया गया है.

Advertisement

अब फॉर्म भरने के बाद उसमें बदलाव या वापसी का विकल्प मिलेगा. लेकिन अगर कोई अभ्यर्थी फॉर्म भरने के बाद परीक्षा में शामिल नहीं होता, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. यह नियम भविष्य की सभी भर्तियों पर लागू रहेगा. 

Advertisement

युवाओं के लिए सुनहरा मौका

ये भर्तियां राजस्थान के युवाओं के लिए बड़ा अवसर हैं. जो अभ्यर्थी लंबे समय से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए यह समय मेहनत को सफलता में बदलने का है. सभी अभ्यर्थी जल्दी से तैयारी शुरू करें और अगस्त में आवेदन की तारीखों पर नजर रखें.

यह भी पढ़ें- जयपुर: 100 से ज्यादा चालान और 25 वाहन सीज, अवैध वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग ने शुरू किया 'ऑपरेशन कवच'