
Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में सड़कों पर नियम तोड़ने वाले वाहनों पर नकेल कसने के लिए परिवहन विभाग ने ‘ऑपरेशन कवच' शुरू किया है. यह विशेष अभियान टोंक रोड से शुरू हुआ, जहां क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) की टीमें अलग-अलग स्थानों पर तैनात रहीं. इन टीमों ने ट्रकों, ट्रेलरों और अन्य वाणिज्यिक वाहनों की गहन जांच की. इस कार्रवाई का मकसद ओवरलोड, टैक्स चोरी और बिना परमिट चलने वाले वाहनों को रोकना है.
100 से ज्यादा चालान, 25 वाहन सीज
दोपहर तक इस अभियान में 100 से अधिक वाहनों के चालान काटे गए. साथ ही 25 से ज्यादा वाहनों को नियम तोड़ने के कारण सीज कर लिया गया. RTO प्रथम राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि इस कार्रवाई से अब तक 4 लाख रुपये का राजस्व वसूला जा चुका है. उन्होंने अनुमान लगाया कि अभियान पूरा होने तक यह राशि 10 लाख रुपये तक पहुंच सकती है. सीज किए गए वाहनों को RTO परिसर में रखा गया है और इनके खिलाफ कानूनी कदम उठाए जा रहे हैं.
ओवरलोड और बिना परमिट वाहनों पर सख्ती
इस दौरान 20 से ज्यादा ओवरलोड वाहन पकड़े गए. इसके अलावा 12 ऐसे वाहन भी मिले, जिनके पास न वैध टैक्स रसीद थी और न ही परमिट. RTO अधिकारी ने बताया कि ऐसे वाहन न केवल सड़क सुरक्षा के लिए खतरा हैं, बल्कि राज्य को हर साल करोड़ों रुपये का नुकसान भी पहुंचाते हैं.
‘ऑपरेशन कवच' रहेगा जारी
RTO अधिकारी राजेंद्र सिंह शेखावत ने साफ किया कि ‘ऑपरेशन कवच' सिर्फ एक दिन का अभियान नहीं है. यह एक सतत प्रक्रिया है, जिसके तहत नियम तोड़ने वाले वाहनों पर लगातार कार्रवाई होगी. परिवहन विभाग ने संकेत दिए हैं कि जल्द ही जयपुर के अन्य इलाकों में भी ऐसी कार्रवाई की जाएगी. नियम तोड़ने वालों को अब किसी तरह की रियायत नहीं मिलेगी.
यह भी पढ़ें- जयपुर निवासी सहित 3 भारतीयों का माली में अपहरण, परिजनों की भारत सरकार से मदद की गुहार