Rajasthan News: राजस्थान की राजनीति में इन दिनों कथित जमीन घोटाले के मामले खूब चर्चा का विषय बने हुए हैं. इस मामले में भाजपा नेता पूर्व की कांग्रेस सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इसी क्रम में सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन (स्वतंत्र प्रभार) मंत्री गौतम कुमार दक का भी बयान सामने आया है. दरअसल पूर्व कांग्रेस सरकार पर सरकारी जमीन के आवंटन को लेकर कोटा में प्रभारी मंत्री गौतम कुमार ने कहा है कि पिछली कांग्रेस सरकार में जो जमीनों की बंदर बांट की गई है, उसकी जांच करवाई जाएगी.
सरकारी पट्टों पर भी घोटाले का लगाया आरोप
गौतम कुमार ने कहा कि सरकार के राजस्व को नुकसान कांग्रेस सरकार के समय में किया गया है. सरकार द्वारा आवंटित की गई रियायती दरों की जमीनों की जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ भाजपा सरकार कार्रवाई भी करेगी. यही नहीं उन्होंने कांग्रेस सरकार के वक्त जारी किए गए पट्टों को लेकर भी मीडिया से बातचीत में कहा है कि कांग्रेस सरकार के वक्त पट्टों के वितरण में भी बड़ा घोटाला हुआ है, इसकी भी जांच की जाएगी.
अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
गौतम कुमार दक ने कोटा पहुंचकर अधिकारियों की बैठक लेकर बजट घोषणा को धरातल पर उतारने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. बैठक में प्रभारी सचिव टी रविकांत जिला कलेक्टर रविन्द्र गोस्वामी शहर पुलिस अधीक्षक अमृता दुहन ग्रामीण पुलिस अधीक्षक करण शर्मा सहित सभी विभागों के मुख्य अधिकारी मौजूद रहें. प्रभारी मंत्री ने सभी अधिकारियों से कहा कि बजट की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुचानें के लिए मिलकर कार्य करना होगा. प्रभारी मंत्री ने प्रधानमंत्री के एक पौधा मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण भी किया. पर्यावरण संरक्षण में आमजन से अपनी भागीदारी दर्ज करवाने की अपील की.
ये भी पढ़ें- मंदिर से लौट रहे परिवार की गाड़ी के उड़े परखच्चे, भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की हुई दर्दनाक मौत