राज्यपाल कालराज मिश्र ने कालीचरण सराफ को दिलाई प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ, किरोड़ी लाल मीणा को भी मिली जिम्मेदारी

कालीचरण सराफ को विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाई है. कालीचरण सराफ को वसुंधरा राजे के करीबी माने जाते हैं. कालीचरण सराफ वर्तमान में जयपुर के मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
राजस्थान के प्रोटेम स्पीकर कालीचरण सराफ

Rajasthan News: राजस्थान के राज्यपाल कालराज मिश्र ने विधायक कालीचरण सराफ को विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाई है. उनके साथ तीन पैनल सदस्य किरोड़ी लाल मीणा, प्रताप सिंह सिंघवी और दयाराम परमार को भी शपथ दिलाई गई है. आपको बता दें, कालीचरण सराफ को वसुंधरा राजे के करीबी माने जाते हैं. कालीचरण सराफ वर्तमान में जयपुर के मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं.

कालीचरण सराफ राजस्थान के दिग्गज नेताओं में से एक हैं. उनका सियासी सफर काफी लंबा रहा है. वह कॉलेज के दिनों से राजनीति में सक्रिय रहे हैं. 7 अगस्त 1951 को जनमे कालीचरण सराफ अपनी शिक्षा राजस्थान विश्वविद्यालय के कॉलेज ऑफ कॉमर्स से पूरी की है. वह राजस्थान यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. जबकि वह वसुंधरा सरकार में शिक्षा मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री का पद संभाल चुके हैं.

किरोड़ी लाल मीणा को भी जिम्मेदारी

विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर के लिए तीन सदस्यीय पैनल भी बनाया गया है. जिसमें किरोड़ी लाल मीणा, प्रताप सिंह सिंघवी और दयाराम परमार को शामिल किया गया है. बता दें किरोड़ी लाल मीणा पिछले 5 सालों से गहलोत सरकार के खिलाफ मुखर होकर बोल रहे थे. वह लगातार गहलोत सरकार के खिलाफ कई मुद्दों को लेकर सामने आए हैं.

राजस्थान के कैबिनेट मंत्रियों का इंतजार

राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार का इंतजार किया जा रहा है. 17 दिसंबर को सीएम भजन लाल शर्मा दिल्ली पहुंचे थे जहां कैबिनेट विस्तार को लेकर बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित साह के साथ बैठक हुई है. हालांकि, सीएम वापस राजस्थान आ चुके हैं लेकिन मंत्रिमंडल सूची को जारी नहीं किया गया है. बताया जा रहा है कि इसमें एक हफ्ते का वक्त लग सकता है.

Advertisement

बीजेपी मंत्रीमंडल के विस्तार पर पार्टी में संतुलन समेत सामाजिक और क्षेत्रिय कारकों को ध्यान में रख कर करना चाहती है. 

यह भी पढ़ेंः विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में सीएम भजन लाल शर्मा ने कहा- 'पात्र व्यक्ति छुटे तो अधिकारियों को देना होगा जवाब'

Advertisement
Topics mentioned in this article