Rajasthan News: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने छोटी दिवाली वाले दिन राज्य के सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. राजस्थान सरकार ने हाउस रेंट अलाउंस बढ़ाने (HRA Hike) का ऐलान किया है. राजस्थान वित्त विभाग के बजट सचिव देबाशीष प्रुस्ती ने बुधवार दोपहर इस संबंध में एक आदेश भी जारी किया है, जिसमें कैटेगरी के हिसाब से एचआरए बढ़ाने की बात लिखी हुई है. राजस्थान के वित्त विभाग के आदेश के अनुसार, 'Y' कैटेगरी के शहरों के लिए 20 प्रतिशत और 'Z' कैटेगरी के शहरों के लिए 10 प्रतिशत एचआरए बढ़ाया गया है. यह आदेश 1 नवंबर 2024 से लागू होगा.
50 प्रतिशत से अधिक DA होने पर HRA बढ़ा
आदेश में कहा गया कि महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत से अधिक होने पर एचआरए में बढ़ोत्तरी की गई. बढ़े हुए एचआरए का लाभ कर्मचारियों को 01 नवंबर से मिलेगा. बता दें कि 24 अक्टूबर को भजनलाल सरकार ने राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता तीन फीसदी बढ़ाने की घोषणा की थी. सरकार के फैसले के बाद राजस्थान में सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 50 से 53% हो गया है.
01 जुलाई से मिलेगा बढ़े DA का लाभ
महंगाई भत्ते बढ़ाने के फैसला का करीब 15 लाख 38 हजार सरकारी कर्मचारी, पेंशनर्स और फैमिली पेंशनर्स को लाभ मिलेगा. बढ़े हुए महंगाई भत्ते (DA) का लाभ सरकारी कर्मचारियों को 1 जुलाई 2024 से मिलेगा. लेकिन 1 जुलाई से 31 अक्टूबर तक बढ़े DA की राशि GPF में जमा होगी. जबकि बढ़े हुए DA का नकद लाभ 1 नवंबर से मिलेगा. जो कर्मचारियों को नवंबर की दिसंबर में देय वेतन में जुड़कर मिलेगा.
यह भी पढ़ें-
Diwali Holiday: छुट्टी का नया आदेश जारी, अब दीपावली पर लगातार 4 दिनों का अवकाश, देखें ऑर्डर
राजस्थान में नहीं मिलेगी 31 अक्टूबर को दिवाली की छुट्टी, यहां देखें सरकार की नई अधिसूचना
धनतेरस पर श्री सांवलिया सेठ मंदिर को भेंट में मिला 460 किलो वजनी चांदी का रथ, सामने आई तस्वीरें