विज्ञापन

राजस्थान में नहीं मिलेगी 31 अक्टूबर को दिवाली की छुट्टी, यहां देखें सरकार की नई अधिसूचना

राजस्थान में पूरे प्रदेश में दिवाली की सार्वजनिक छुट्टी 31 अक्टूबर को नहीं दी जाएगी. जबकि दिवाली 31 अक्टूबर को मनाया जा रहा है. दिवाली की छुट्टी 1 नवंबर को होगी.

राजस्थान में नहीं मिलेगी 31 अक्टूबर को दिवाली की छुट्टी, यहां देखें सरकार की नई अधिसूचना

Rajasthan Diwali Holiday Date: राजस्थान में दिवाली 31 अक्टूबर को मनाया जा रहा है. हालांकि प्रदेश में सार्वजनिक रूप से दिवाली की छुट्टी 31 अक्टूबर को नहीं मिलने जा रहा है. दिवाली की छुट्टी के लिए राजभवन की ओर से नया निर्देश जारी किया गया है. जिसमें कहा गया है कि दिवाली का सार्वजनिक अवकाश 1 नवंबर को दिया जाएगा. इसके लिए अधिसूचना भी जारी की गई है.

राजभवन की ओर से जारी लेटर में कहा गया है कि दीपावली महापर्व (दीपोत्सव) के उपलक्ष्य में संपूर्ण राज्य में दिनांक 1-11-2024 (शुक्रवार) को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है.

Latest and Breaking News on NDTV

राज्यपाल के आदेश से शासन सचिव डॉ. जोगाराम ने आदेश जारी किये हैं.

आपको बता दें, यह छुट्टी का आदेश राजस्थान के कर्मचारियों के लिए हैं. जबकि प्राइवेट और सरकारी बैंक 31 अक्टूबर को दिवाली त्योहार को लेकर बंद रहेंगे. इसके लिए RBI द्वारा पहले ही छुट्टी की घोषणा की गई है.

स्कूल में 31 अक्टूबर को दिवाली की छुट्टी

राजस्थान के स्कूल में दिवाली की सार्वजनकि छुट्टी 31 अक्टूबर को दिया जा रहा है. वहीं 2 नवंबर को गोवर्धन पूजा और 3 नवंबर को भैजा दूज त्योहार की छुट्टी का ऐलान किया गया है. हालांकि राजस्थान के सभी स्कूलों में 27 अक्टूबर से ही मध्यावधि अवकाश घोषित हो चुका है. इसके तहत 27 अक्टूबर से 7 नवंबर तक मध्यावधि अवकाश की वजह से स्कूल पहले से बंद करने की घोषणा हो चुकी है.

वैसे इस साल 2024 में दिवाली 31 अक्टूबर और 1 नवंबर दोनों दिन हैं. लेकिन पूरे देश में ज्यादातर जगहों पर 31 अक्टूबर को ही दिवाली मनाई जा रही है. राजस्थान में भी आम लोग मान्यताओं और परंपरा के मुताबिक 31 अक्टूबर को ही दिवाली का त्योहार मना रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद राजभवन की ओर से 1 नवंबर को दिवाली की छुट्टी का ऐलान किया गया है. इसके पीछे की वजह जारी अधिसूचना में नहीं बताई गई है.

यह भी पढ़ेंः HRA Hike in Rajasthan: राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों को भजनलाल सरकार का दिवाली गिफ्ट, DA के बाद अब HRA बढ़ाया

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close