विज्ञापन

Rajasthan: स्कूल प्रिंसिपल ने ट्रांसफर रुकवाने के लिए रिश्तेदारों से करवाया विरोध-प्रदर्शन, सरकार ने किया सस्पेंड

Jaipur News: प्रिंसिपल का ट्रांसफर 22 सितम्बर को जयपुर के झीड़ा स्कूल से डूंगरपुर के गामड़ी (साबला) माध्यमिक स्कूल में हुआ था. इसके बाद स्कूल पर तालाबंदी कर विरोध जताया गया था.

Rajasthan: स्कूल प्रिंसिपल ने ट्रांसफर रुकवाने के लिए रिश्तेदारों से करवाया विरोध-प्रदर्शन, सरकार ने किया सस्पेंड
प्रतीकात्मक तस्वीर

Rajasthan Govt school principal Transfer: शिक्षा विभाग ने जयपुर में झीड़ा (गोविन्दगढ़) की माध्यमिक स्कूल के प्रिंसिपल विधाप्रकाश मीणा को निलंबित कर दिया है. विभाग ने आदेश जारी करते हुए प्रिंसिपल के खिलाफ जांच भी बैठा दी है. प्रिंसिपल का ट्रांसफर 22 सितम्बर को डूंगरपुर के गामड़ी (साबला) माध्यमिक स्कूल में हुआ था, लेकिन इसके विरोध में विरोध-प्रदर्शन हुआ. प्रदर्शन में बच्चों के अभिभावकों और स्थानीय निवासी के अलावा प्रिंसिपल के रिश्तेदारों की भी बात सामने आई. इसके बाद शिक्षा विभाग ने एक्शन लिया है. ट्रांसफर के विरोध में 24 और 25 सितम्बर को विद्यालय परिसर में तालाबंदी, विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी भी की गई थी. 

प्रदर्शन में प्रिंसिपल की भूमिका भी आई सामने

प्रकरण की प्राथमिक जांच में यह प्रथम दृष्टया प्रमाणित पाया गया कि इन गतिविधियों में प्रधानाचार्य विधाप्रकाश मीणा की भूमिका रही. इसके बाद राजस्थान असैनिक सेवाएं (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम-1958 के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

Latest and Breaking News on NDTV

निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय निदेशक, माध्यमिक शिक्षा कार्यालय बीकानेर निर्धारित किया गया है और उन्हें नियमों के अनुसार निर्वाह भत्ता मिलेगा.

22 सितंबर को प्रदेशभर में हुए थे 4500 से ज्यादा ट्रांसफर

दरअसल, राजस्थान में 22 सितंबर को शिक्षा विभाग ने 4 हजार 527 प्रधानाध्यापकों का ट्रांसफर करने का आदेश जारी किया. इसके बाद से ही एक ओर इसको लेकर सियासत गरमाई हुई है तो वहीं दूसरी ओर कई जगहों पर विद्यार्थी अपने प्रिंसिपल के ट्रांसफर का विरोध कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः भारत ने एशिया कप जीता, कोटा में सेलिब्रेशन के दौरान मारपीट; शराब के नशे में पड़ोसी को पीटा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close