
Fight in Kota after India's Asia Cup victory celebrations: एशिया कप फाइनल में भारत की जीत के बाद कोटा में पड़ोसियों के झगड़े का मामला सामने आया है. सोमवार रात को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में भारत ने जीत दर्ज की. एशिया कप जीतने के बाद देशभर में उत्साह का माहौल था. इसी दौरान क्रिकेट मैच की जीत सेलिब्रेट कर रहे दो पड़ोसी आपस में भिड़ गए. इसमें एक पड़ोसी ने दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है. मामले में उद्योग नगर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मारपीट करने वाले दो पड़ोसियों को गिरफ्तार कर लिया है. पड़ताल में सामने आया है कि इस पूरे घटनाक्रम के दौरान फरियादी शराब के नशे में था.
पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की
उद्योग नगर थाने के जांच अधिकारी प्रताप सिंह ने बताया कि थेकड़ा इलाके के शिवसागर में रहने वाले तौल सिंह चारण ने केस करवाया है. उद्योग नगर थाना पुलिस ने मारपीट करने वाले पड़ोसी अरशद और आफताब को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
परिवादी ने रिपोर्ट दी कि वह भारत और पाकिस्तान का क्रिकेट मैच देख रहा था. इस दौरान नारे भी लग रहा था. इसी दौरान उसके पड़ोस में रहने वाले अरशद खान और आफताब डंडे व पाइप लेकर आए और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी.
घटनाक्रम का वीडियो वायरल
आवाज सुनकर भाई चेतन और उसकी मां आई. उन्होंने बीच-बचाव, तब जाकर दोनों भाग गए. उसके शरीर और नाक पर चोट आई है. इस मामले में तौल सिंह की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस पूरे घटनाक्रम के बाद में फरियादी ने सोशल मीडिया पर घटनाक्रम को लेकर वीडियो भी डाला है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान विश्वविद्यालय में RSS के शस्त्र-पूजन के विरोध में उतरे NSUI कार्यकर्ता, पोस्टर फाड़ जताया विरोध
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.