Rajasthan: 'वसुंधरा का नहीं, असल 'पोपा बाई' का राज तो अब है' बेनीवाल बोले-  राज्य में कानून का कोई राज नहीं 

हनुमान बेनीवाल ने एसआई भर्ती को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव से पहले बीजेपी और भजनलाल सरकार के लोग कह रहे थे कि आरपीएससी को बंद करवा देंगे, लेकिन अब तक कोई फैसला नहीं हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हनुमान बेनीवाल ने भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है

Hanuman Beniwal: अग्निवीर भर्ती को लेकर के आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल का एक बड़ा बयान सामने आया है. जोधपुर में मीडिया से बात करते हुए होते हुए हनुमान बेनीवाल ने कहा है कि किसान आंदोलन में जिस तरह पंजाब के किसान एकजुट हुए, उसी तरह अब अग्निवीर जवानों के आंदोलन में राजस्थान का जवान एकजुट होकर आंदोलन करेगा. बेनीवाल आज बाड़मेर जाते वक्त जोधपुर पहुंचे. जहां सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए हनुमान बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान पुलिस के जवानों ने होली नहीं खेली, होली जैसे पावन त्योहार का बहिष्कार किया उन्होंने सांकेतिक मैसेज दिया कि पुलिस भी हड़ताल कर सकती है. 

''असल 'पोपा बाई' का राज तो अब आया है''

हनुमान बेनीवाल ने वसुंधरा सरकार की तुलना करते हुए कहा कि लोग तब "पोपा बाई का राज" कहते थे, लेकिन अब हालात उससे भी बदतर हो गए हैं. असल 'पोपा बाई' का राज तो अब आया है. बेनीवाल ने कहा कि हमें लोकसभा में लोग कहते हैं कि राजस्थान और गुजरात वह प्रांत है जहां के लोग लड़ नहीं सकते. आज राजस्थान की दो पार्टियां जो आल पार्टी मीटिंग में देश के प्रधानमंत्री के साथ बैठती है यह राजस्थान के लिए खुशी की बात है. यह संघर्ष कितने दिन चलेगा आखिरकार व्यक्ति की एक उम्र होती है संघर्ष का एक दौर होता है. 

Advertisement

''मंत्री और अधिकारियों के करीबी लोग एसआई बन गए''

हनुमान बेनीवाल ने एसआई भर्ती को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव से पहले बीजेपी और भजनलाल सरकार के लोग कह रहे थे कि आरपीएससी को बंद करवा देंगे, लेकिन अब तक कोई फैसला नहीं हुआ. उन्होंने मांग की कि एसआई भर्ती को रद्द किया जाए और इसे कोर्ट-कचहरी के चक्कर में न डाला जाए. बेनीवाल ने आरोप लगाया कि एक मंत्री और अधिकारियों के करीबी लोग एसआई बन गए, और उन्हें बचाने के लिए भर्ती को रद्द नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पूछताछ नोट में जो बातें सामने आई हैं, उनका जल्द खुलासा होगा. 

Advertisement

''राज्य में कानून का कोई राज नहीं है''

विधानसभा में हुए हंगामे को लेकर बेनीवाल ने कांग्रेस पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सात दिन तक विधानसभा को सिर्फ "दादी-नानी" के नाम पर भंग रखा और बाद में माफी मांगनी पड़ी. उन्होंने कहा कि वह खुद एक साल तक निलंबित रहे, लेकिन कभी माफी नहीं मांगी. बेनीवाल ने राजस्थान सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य में कानून का कोई राज नहीं है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें - राजस्थान कांग्रेस में होंगे बदलाव, डोटासरा बोले- जिस दिन विधानसभा जाऊंगा सब पता चल जाएगा