SDM और पूर्व विधायक के बीच खूब हुई नोकझोंक, 'MLA- तू मुझे जानता नहीं... SDM- तेरे जैसे बहुत देखे...'

राजस्थान के हनुमानगढ़ में पूर्व विधायक डॉ. सुरेश चौधरी और SDM कल्पित शिवराण के बीच तीखी नोकझोंक हुई. जन चेतना मंच के प्रदर्शन के दौरान बिजली-पानी की समस्याओं पर ज्ञापन सौंपने को लेकर विवाद बढ़ गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पूर्व विधायक डॉ. सुरेश चौधरी और SDM कल्पित शिवराण

Rajasthan News: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में शुक्रवार को एक मामला सामने आया है. जिसमें पूर्व विधायक और SDM के बीच तीखी नोकझोंक हो गई. जानकारी के अनुसार, भादरा कस्बे में शुक्रवार को बिजली, पानी और स्थानीय समस्याओं को लेकर जन चेतना मंच ने जोरदार प्रदर्शन किया.

जहां पूर्व विधायक डॉ. सुरेश चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता उपखंड कार्यालय पर एकत्र हुए और मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा. इस दौरान SDM कल्पित शिवराण और डॉ. चौधरी के बीच तीखी बहस हो गई, जो देखते ही देखते तू-तड़ाक तक पहुंच गई. 

Advertisement

SDM कार्यालय में हंगामा

प्रदर्शन के बाद डॉ. चौधरी कार्यकर्ताओं के साथ ज्ञापन देने SDM कार्यालय पहुंचे. गर्मी और उमस में लंबे समय तक नारेबाजी के बावजूद SDM बाहर नहीं आए. पुलिस ने भी उन्हें अंदर जाने से रोका. इसपर गुस्साए डॉ. चौधरी ने पुलिस को धक्का देकर कार्यकर्ताओं के साथ कार्यालय में प्रवेश किया. वहां SDM कल्पित शिवराण ने कहा, "तेरे जैसे बहुत देखे हैं," जिसका जवाब डॉ. चौधरी ने तल्ख अंदाज में दिया, "तू मुझे जानता नहीं, ठीक कर दूंगा." यह बहस पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई.  

Advertisement

जानें कौन हैं डॉ. सुरेश चौधरी

पेशे से डॉक्टर सुरेश चौधरी अपने आक्रामक तेवर के लिए मशहूर हैं. 1993 में वे कांग्रेस के टिकट पर भादरा से चुनाव लड़े, लेकिन हार गए. बाद में उन्होंने जन चेतना मंच बनाया और 2003 में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भारी मतों से जीत हासिल की. 2000 में उनके एक आंदोलन के दौरान एक छात्र की मौत ने विवाद खड़ा किया था.  

Advertisement

15 दिन का अल्टीमेटम

जन चेतना मंच ने ज्ञापन में बिजली, पानी और अन्य समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन को 15 दिन का समय दिया है. संगठन ने चेतावनी दी कि अगर समस्याएं नहीं सुलझीं, तो वे SDM कार्यालय का घेराव करेंगे. यह प्रदर्शन और नोकझोंक भादरा में चर्चा का केंद्र बनी हुई है.

यह भी पढ़ें- जयपुर का वायरल युवक... पानी में मोबाइल डूबने के बाद रोया था खूब, जानें उसके बारे में सबकुछ