राजस्थान हाईकोर्ट को मिलेंगे 3 नये जज, सुप्रीम कोर्ट ने की सिफारिश; नये साल में होगी नियुक्ति

राजस्थान हाईकोर्ट को नई साल में 3 नये जज मिलने की संभवना है, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के सरकार से इनकी सिफारिश की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान के तीन जज.

Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर जिले में बने 'राजस्थान हाईकोर्ट'  को 3 नये न्यायाधीश मिलने की संभावना है. देश के सर्वोच्च न्यायालय सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने भारत सरकार को राजस्थान उच्च न्यायिक सेवा के तीन वरिष्ठ अधिकारियों को 'राजस्थान हाईकोर्ट' में न्यायाधीश नियुक्त किए जाने की सिफारिश की है.

सुप्रीम कोर्ट ने यह सिफारिश न्यायिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी चन्द्रशेखर शर्मा , प्रमिल कुमार माथुर और चन्द्र प्रकाश श्रीमाली के लिए की है. जो पिछले सप्ताह ही अन्य न्यायिक अधिकारियों के साथ कॉलेजियम के बुलावे पर दिल्ली में साक्षात्कार में उपस्थित होकर आए थे.

नये साल पर नियुक्ति होने की उम्मीद

उम्मीद की जा रही है कि नए साल के प्रारंभ में ही राजस्थान हाईकोर्ट को न्यायिक सेवा से तीनों न्यायाधीश की नियुक्ति मिल जाएगी. चन्द्रशेखर शर्मा वर्तमान में जोधपुर महानगर के जिला और सेशन न्यायाधीश के पद पर कार्यरत है. जिनका जन्म 03 जुलाई 1967 को हुआ था और

21 जनवरी 1992 को न्यायिक सेवा में नियुक्त हुए थे. जिसके बाद 21 अप्रेल 2010 को जिला और सेशन न्यायाधीश कैडर में पदोन्नत हुए थे और अब राजस्थान हाईकोर्ट न्यायाधीश के लिए सिफारिश की गई है. 

Advertisement

रजिस्ट्रार जनरल और सेशन न्यायाधीश पद पर कार्यरत

इनके साथ ही प्रमिल कुमार माथुर वर्तमान में राजस्थान हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल के पद पर कार्यरत है. उनका जन्म 03.02.1966 को हुआ था 21.01.1992 न्यायिक सेवा में नियुक्ति मिली थी और 21.04.2010 को जिला और सेशन न्यायाधीश पद पर पदोन्नत हुए थे.

वहीं चन्द्र प्रकाश श्रीमाली का जन्म  02.08.1965 को हुआ. जिनको 21.01.1992 को न्यायिक सेवा में नियुक्ति दी गई और  वह 15.07.2013 को जिला और सेशन न्यायाधीश के पद पर पदोन्नत हुए थे. अब इनकी भी राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश के लिए सिफारिश की गई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- क्या है 6E फॉर्मूला, जिसके जरिए राजस्थान में सड़क हादसों पर लगाम लगाएगी भजनलाल सरकार