Rajasthan News: राजस्थान के अजमेर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक सड़क हादसे में राजस्थान हाईकोर्ट की जयपुर पीठ के जज जस्टिस अनूप कुमार ढांड घायल हो गए. यह घटना कल रात करीब साढ़े आठ बजे सराधना गांव की पुलिया के पास हुई जब उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. ऐसे हादसे दुर्लभ होते हैं और न्यायिक क्षेत्र में यह खबर तेजी से फैल रही है.
तुरंत बचाव और मदद की कार्रवाई
हादसे के ठीक बाद जज के ड्राइवर और पीएसओ ने फौरन अधिकारियों को सूचना दी जिससे मौके पर तेजी से मदद पहुंच सकी. अजमेर के सीजेएम समेत कई अन्य अधिकारी घटनास्थल पर दौड़े चले आए. इसके अलावा अजमेर के कलेक्टर और एसपी भी बिना देर किए मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला. उनकी तत्परता ने हालात को और बिगड़ने से रोका.
अस्पताल में इलाज और जांच जारी
घायल जज को तुरंत अजमेर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों की टीम ने उनका उपचार शुरू किया. जांचों के बाद उनकी हालत पर नजर रखी जा रही है. इस घटना ने सुरक्षा के मुद्दों पर सवाल खड़े कर दिए हैं और जांच जारी है.
अक्टूबर 2021 को बने जस्टिस
जस्टिस अनूप कुमार ढांड 18 अक्टूबर 2021 को जस्टिस बने. उन्होंने 14 जनवरी 1995 को बार काउंसिल में नामांकन किया था. राजस्थान हाईकोर्ट, जयपुर पीठ, जयपुर में 26 वर्षों तक अधिवक्ता के रूप में प्रैक्टिस की. उन्होंने मुख्य रूप से आपराधिक, सेवा संबंधी और विविध विधिक मामलों में कार्य किया.
राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम लिमिटेड, राजस्थान राज्य सड़क विकास निगम, राजस्थान वित्त निगम, राजस्थान आवास मंडल, विभिन्न विश्वविद्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों के लिए स्थायी अधिवक्ता (स्टैंडिंग काउंसल) के रूप में कार्य भी किया.
यह भी पढ़ें-