Bolero accident with a trolley in Sikar: सीकर के श्रीमाधोपुर में पत्थरों से भरी ट्रॉली व बोलेरो की भिड़ंत हो गई. हादसे में एक की मौत और दो घायल हो गए. यह हादसा गुरुवार (18 दिसंबर) देर शाम लोहरवाड़ा-कांवट हाईवे पर हुआ. हादसे के बाद मौकै पर अफरा-तफरी मच गई और बोलेरो के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और सड़क पर कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित रहा.
तेज रफ्तार से आ रही थी बोलेरो
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बोलेरो तेज रफ्तार में कांवट की ओर जा रही थी. इसी दौरान सामने चल रही पत्थरों से भरी ट्रॉली से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई. इस टक्कर में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वाहन में सवार युवक अंदर ही फंस गए. हादसे की जानकारी मिलते ही थोई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल कांवट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.
2 घायलों में एक जयपुर रेफर
डॉ. महेंद्र महला ने बताया कि जुगलपुरा निवासी सचिन सैनी 23 की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. वहीं, गंभीर रूप से घायल कालियावास निवासी सौरभ यादव (25) की हालत नाजुक होने पर उसे जयपुर रेफर किया गया. सुनील सैनी (25) को भी प्राथमिक उपचार के बाद भर्ती किया गया है.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में ठंड और कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें, जयपुर-जोधपुर और बीकानेर में तेजी से गिरा तापमान; अलर्ट जारी