राजस्थान में फिर 9 IPS अफसरों का तबादला, राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित अफसर भी शामिल, देखें कौन कहां गए

Rajasthan IPS Transfer List: गणतंत्रता दिवस की देर रात राजस्थान में 9 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. इसमें इसी साल राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित हुए तेज-तर्रार आईपीएस ऑफिसर भी शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
राजस्थान में 9 आईपीएस अफसरों का तबादला.

Rajasthan IPS Transfer List: राजस्थान में फिर बड़ा प्रशासनिक उलटफेर हुआ है. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह मनाने के बाद देर रात करीब 10 बजे राजस्थान सरकार ने आईपीएस अधिकारियों के तबादले की लिस्ट जारी है. इसके अनुसार सरकार ने 9 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. कर्मिक विभाग की ओर इसकी चिट्ठी जारी कर दी गई है. जिसके अनुसार सभी अधिकारियों को तुरंत प्रभाव ने नए स्थान पर योगदान देने को कहा गया है. इसमें इसी साल राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित होने वाले एस. सेंगाथिर भी शामिल हैं. 

देखें IPS अफसरों के तबादले की लिस्ट

1. संजय अग्रवाल
वर्तमान पद- अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, पुलिस मुख्यालय, जयपुर 
इन्हें अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (इन्टेलिजेन्स) बनाया गया है. 

2. आनन्द कुमार श्रीवास्तव
वर्तमान पद- अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, कानून एवं व्यवस्था, राजस्थान,
इन्हें अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, आर्म्ड बटालियन की जिम्मेदारी दी गई है.

Advertisement

3. संजीब कुमार नर्जरी
वर्तमान पद- अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, कम्यूनिटी पॉलिसिंग
इन्हें अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस कार्मिक बनाया गया है. 

4. विशाल बंसल
वर्तमान पद- अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, आर्म्ड बटालियन
इन्हें अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, कानून एवं व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है. 

Advertisement

5. विजय कुमार सिंह
वर्तमान पद- अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, तकनीकी सेवाएं (टेलीकॉम्यूनिकेशन व टेक्निकल)
इन्हें ATS और SOG का अतिरिक्त महानिदेशक  बनाया गया है. 

Advertisement

6. एस सेंगाथिर
वर्तमान पद- अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, इंटेलिजेंस
इसी साल राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित होने वाले एस सेंगाथिर को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, पुलिस मुख्यालय की जिम्मेदारी दी गई है. 

7.  रूपिन्दर सिंघ
वर्तमान पद- महानिरिक्षण पुलिस, भरतपुर रेंज
इन्हें अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, जेल की जिम्मेदारी दी गई है. 

8. भूपेन्द्र साहू
वर्तमान पद- महानिरीक्षक पुलिस, जेल
इन्हें अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, तकनीकी सेवाएं (टेलिकॉम्यूनिकेशन एवं टेक्निकल की जिम्मेदारी दी गई है. 

9. डॉ. बी. एल. मीणा 
वर्तमान पद- महानिरीक्षक पुलिस, जयपुर
इन्हें अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, कम्यूनिटी पॉलिसिंग की जिम्मेदारी दी गई है. 

यह भी पढ़ें - राजस्थान में प्रशासनिक फेरबदल, डेपुटेश से लौटे आलोक गए दिल्ली, जसमीत बने सलूंबर कलेक्टर