Rajasthan: दौसा-सवाईमाधोपुर के लिए वरदान बनेगा ईसरदा बांध, इस मानसून में शुरू होगा जल संग्रहण

राजस्थान के टोंक जिले में बनास नदी पर बन रहा ईसरदा बांध दौसा और सवाई माधोपुर के लिए जीवन रेखा बनने को तैयार है. 90 प्रतिशत कार्य पूरा होने के साथ इस मानसून में जल संग्रहण शुरू होगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ईसरदा बांध टोंक.

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रदेश के हर छोर तक सुचारू पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कर रहे है. मुख्यमंत्री के निर्देशन में सवाई माधोपुर और दौसा जिले में पेयजल आपूर्ति की दृष्टि से महत्वपूर्ण ईसरदा बांध का निर्माण कार्य मिशन मोड़ पर किया जा रहा है. टोंक जिले में बनास नदी पर बन रहा ईसरदा बांध दौसा और सवाई माधोपुर के लिए वरदान साबित होने वाला है.

बांध का 90 प्रतिशत काम पूरा

बांध का 90 फीसदी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. इस मानसून से जल संग्रहण शुरू होने की उम्मीद है. शनिवार को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव भास्कर सावंत ने बांध और फिल्टर प्लांट साइट का दौरा कर कार्य प्रगति जानी और अभियंताओं को समय पर काम पूरा करने के निर्देश दिए.  

दो चरणों में निर्माण, पहला चरण जून तक पूरा

ईसरदा बांध का निर्माण दो चरणों में हो रहा है. पहले चरण में 262 आरएल मीटर तक बांध तैयार होगा जिसमें 3.24 टीएमसी पानी जमा होगा. दूसरा चरण 10.77 टीएमसी क्षमता तक ले जाएगा. बांध के पियर्स, गेट और स्पिलवे का काम पूरा हो चुका है. 15 जून तक डैम और कॉन्क्रीट स्पिलवे का बाकी कार्य पूरा करने का लक्ष्य है.  

1256 गांवों और 6 शहरों को मिलेगा स्वच्छ पानी

बांध बनने से दौसा के 1079 गांव और 5 शहरों तथा सवाई माधोपुर के 177 गांव और 1 शहर को स्वच्छ पेयजल मिलेगा. यह परियोजना बीसलपुर बांध के अतिरिक्त पानी और बनास नदी के बारिश के जल का बेहतर प्रबंधन करेगी. साथ ही रामजल सेतु लिंक परियोजना के तहत अन्य बांधों को भी पानी मिलेगा.  

Advertisement

90% कार्य पूरा, मिट्टी का बांध बाकी

बांध में 28 स्लैब, 28 पियर्स, 84 गर्डर, 28 रेडियल गेट और 56 हाइड्रोलिक सिलेंडर का काम पूरा हो चुका है. 23 ब्लॉक एप्रेन बन चुके हैं. मिट्टी के बांध का 82 फीसदी और मुख्य बांध का 90 फीसदी काम पूरा हुआ है. सावंत ने पुनर्वास और भूमि अधिग्रहण के मुद्दों को जल्द सुलझाने के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें- पहलगाम हमले पर शेखावत की पाक को चेतावनी, नया भारत घर में घुसकर मारेगा