
Rajasthan News: केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पहलगाम आतंकी हमले पर पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया. जोधपुर दौरे के दौरान उन्होंने कहा कि भारत अपने हितों की रक्षा में सक्षम, समर्थ, सशक्त और स्वतंत्र है. पाकिस्तान को भयभीत होने की जरूरत है क्योंकि नया भारत ऐसी कायराना हरकतों का माकूल जवाब देगा.
पाकिस्तान में भय जरूरी
शेखावत ने कहा कि उरी और पुलवामा हमलों के बाद भारत की सर्जिकल स्ट्राइक ने साफ कर दिया था कि आतंकवाद बर्दाश्त नहीं होगा. पिछले कुछ सालों में कोई बड़ी आतंकी घटना नहीं हुई थी, लेकिन पहलगाम हमले ने फिर पाकिस्तान की कायरता दिखाई. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट किया है कि इस घटना का जवाब जरूर दिया जाएगा.
गौरी-गजनवी की धमकी बेकार
पाकिस्तानी नेताओं की मिसाइल और परमाणु बम की धमकियों पर शेखावत ने तंज कसते हुए कहा कि गौरी-गजनवी पहले भी थीं, लेकिन भारत ने हमेशा मुंहतोड़ जवाब दिया. उन्होंने कहा कि हजार साल पहले हमारे पूर्वजों ने और हाल में एयर स्ट्राइक ने पाकिस्तान को सबक सिखाया. अब भारत की अग्नि और ब्रह्मोस मिसाइलें जवाब देने को तैयार हैं.
विश्व भारत के साथ
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आतंकवाद का दंश झेलने वाले देश भारत के साथ हैं. विश्व मानता है कि आतंकवाद की जड़ें पाकिस्तान में पनप रही हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि कोई साथ दे या न दे, भारत अपने हितों की रक्षा खुद करेगा.
सिंधु जल संधि पर सख्त रुख
सिंधु जल संधि के निलंबन पर शेखावत ने कहा कि भारत ने युद्धों में भी इसकी पवित्रता बनाए रखी, लेकिन अब समय बदल गया है. प्रधानमंत्री ने कहा है कि रक्त और पानी साथ नहीं बह सकते. संधि पर पुनर्विचार जरूरी है क्योंकि यह भारत के हितों के खिलाफ थी. पाकिस्तान की बौखलाहट स्वाभाविक है और यह जारी रहेगी.
यह भी पढ़ें- साइबर सिक्योरिटी में सर्वश्रेष्ठ बनेगा राजस्थान- आईटी मिनिस्टर राज्यवर्धन सिंह राठौड़