Rajasthan News: राजस्थान के जालोर जिले के एक गांव में बुधवार को एक दुखद हादसा हुआ जो सबको हिला गया. यहां एक बोलेरो गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर पास के तालाब में जा गिरी. इस हादसे में चालक डूंगाराम उर्फ डूंगा महाराज की मौके पर ही मौत हो गई. डूंगाराम 40 साल के थे और भोमाराम मीणा के बेटे थे. वे कंवला गांव के रहने वाले थे और घर लौट रहे थे जब यह घटना हुई.
घटना के समय मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गाड़ी का स्टियरिंग अचानक लॉक हो गया. सड़क पर ढलान होने से वाहन तेजी से फिसला और सीधा तालाब में गिर पड़ा. आसपास के लोग दौड़े लेकिन पानी में डूबने से डूंगाराम की जान नहीं बच सकी. यह हादसा इतना तेज हुआ कि गांव वाले स्तब्ध रह गए.
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. उन्होंने काफी मेहनत से बोलेरो को तालाब से बाहर निकाला. फिर डूंगाराम का शव बाहर लाया गया. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया और जांच के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.
गांव में फैला शोक का माहौल
ग्रामीणों का कहना है कि डूंगाराम बहुत शांत स्वभाव के व्यक्ति थे और सबके साथ मिलनसार रहते थे. वे गांव में सबके चहेते थे. इस हादसे की खबर फैलते ही पूरे गांव में मातम छा गया. लोग एक-दूसरे को सांत्वना दे रहे हैं और डूंगाराम को याद कर आंसू बहा रहे हैं.
यह भी पढ़ें-