Rajasthan News: राजस्थान के सीकर जिले में स्थित प्रसिद्ध खाटूश्यामजी मंदिर में बढ़ती चेन स्नेचिंग की घटनाओं के बीच पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने पुणे की एक महिला श्रद्धालु की दो सोने की चेन तोड़ने के आरोप में एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी मंदिर के 52 बीघा पार्किंग क्षेत्र से की गई है.
क्या है पूरा मामला?
थानाधिकारी पवन कुमार चौबे ने बताया कि चेन स्नेचिंग की यह वारदात 22 नवंबर को हुई थी. पुणे निवासी नमिता कुमारी, अपने परिवार के साथ बाबा श्याम के दर्शन के लिए आई थीं. 22 नवंबर की सुबह दर्शन के दौरान, मंदिर के एग्जिट गेट पर, भीड़ में महिला श्रद्धालु को तीन से चार अन्य महिलाओं ने घेर लिया. इस दौरान नमिता कुमारी की दो सोने की चेन तोड़ ली गईं, जिनका कुल वजन लगभग 30 ग्राम था.
52 बीघा पार्किंग से हुई गिरफ्तारी
मामला दर्ज होने के बाद, खाटूश्यामजी पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की. पुलिस ने चेन स्नेचिंग की बढ़ती वारदातों को देखते हुए विशेष टीम गठित की और मंदिर परिसर तथा आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी महिलाओं को आइडेंटिफाई किया. सीसीटीवी से मिली लीड के आधार पर पुलिस ने 50 वर्षीय महिला आरोपी बबली बावरिया पत्नी रमेश बावरिया निवासी चिकसाना, भरतपुर को 52 बीघा पार्किंग से हिरासत में लिया.
महिला के पास नहीं मिली चोरी की गई चैन
हालांकि पुलिस को गिरफ्तारी के समय आरोपी के पास से चोरी की गई सोने की चेन बरामद नहीं हुई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी बबली बावरिया के साथ वारदात में शामिल अन्य महिलाएं फिलहाल फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. थानाधिकारी पवन चौबे ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपी से अब तक पूछताछ जारी है और उम्मीद है कि इस पूछताछ में कई अन्य चेन स्नेचिंग की वारदातों का भी खुलासा हो सकता है.
चैन स्नेचिंग का तरीका, भीड़भाड़ वाले दिन टारगेट
पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी महिला बबली ने खुलासा किया है कि वह अपने साथी महिला आरोपियों के साथ भीड़भाड़ वाले दिन वारदातों को अंजाम देने के लिए खाटूश्यामजी आती थी. उनके निशाने पर खासतौर पर एकादशी, शनिवार और रविवार जैसे दिन होते थे, जब मंदिर में देश भर से भारी संख्या में श्रद्धालु जुटते हैं. इन दिनों मंदिर के एग्जिट गेट और पार्किंग एरिया में अत्यधिक भीड़ रहती है, जिसका फायदा उठाकर ये महिलाएं श्रद्धालुओं को घेरकर चेन तोड़ने की वारदात को अंजाम देती थीं.
ये भी पढ़ें:- राजस्थान से 'यमुना प्रवाह पदयात्रा' का आगाज, राठौड़ ने कश्मीर-नेहरू पर साधा निशाना; CM ने दिया खास संदेश