Jhalawar School Accident Live Update: राजस्थान के झालावाड़ के पिपलोदी गांव में मीडिल स्कूल जो जर्जर हालत में थी. वह शुक्रवार (25 जुलाई) सुबह को अचानक ढह गई. इस हादसे में 7 बच्चों की मौत हो गई है. जबकि 27 बच्चे घायल बताए गए हैं. इन घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं स्कूल की जर्जर हालत को लेकर सरकार से सवाल पूछे जा रहे हैं. जबकि मृतक बच्चों के परिजन मुआवजे और जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं. मृतक और घायलों के परिजन धरने पर बैठे हैं. हालांकि इस मामले में शिक्षा विभाग ने आनन-फानन में स्कूल के प्रिंसिपल और चार शिक्षकों को निलंबित कर दिया है.
बताया जा रहा है कि इस स्कूल के हालात की जानकारी शिक्षक से लेकर प्रशासन, शिक्षा विभाग और सरकार को भी थी. लेकिन इसके बावजूद इस जर्जर स्कूल में छात्रों की पढ़ाई की जा रही थी. वहीं घटना के दिन सुबह में छात्रों ने शिक्षक से शिकायत भी की थी कि छत से कंकड़ और पत्थर गिर रहे हैं. लेकिन फिर भी शिक्षक ने संज्ञान नहीं लिया और बच्चों को अंदर कक्षा में भेज दिया. वहीं इसके दो-तीन मिनट बाद ही छत ढह गई और बच्चे इसके नीचे दब गए. जिसमें कई बच्चों की मौत मौके पर हो गई और कुछ बच्चे इलाज के दौरान दम तोड़ दी.
क्या है ग्रामीणों की मांग
- मृतक बच्चों के परिजनों को 1 करोड़ रुपये का मुआवजा
- घायल छात्रों को भी मुआवजा देने की मांग
- मृतक छात्रों के परिजनों को सरकारी नौकरी देने की मांग
- स्कूल गिरने के मामले में जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई
झालावाड़ हादसे में मुआवजे का ऐलान
झालावाड़ हादसे को लेकर सरकार ने मृतक परिवारों को 10-10 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है. हालांकि घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान नहीं किया गया है.
सीएम भजनलाल ने क्या दी है चेतावनी
सीएम भजनलाल शर्मा झालावाड़ हादसे के बाद दुखी है. उन्होंने हादसे के बाद ही उच्च स्तरीय बैठक बुलाई जिसमें हादसे को लेकर तुरंत रिपोर्ट पेश करने को कहा है. साथ पूरी स्कूल व्यवस्था को सुधारने के आदेश दिए हैं. इसके अलावा कार्रवाई के भी निर्देश दिए हैं.
वसुंधरा राजे ने शिक्षा विभाग पर उठाए सवाल
वसुंधरा राजे ने शिक्षा विभाग के कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा किया है. झालावाड़ हादसे को लेकर उन्होंने कहा कि पहले ही चिन्हित किया जाता तो हादसा टाला जा सकता था.
झालावाड़ में खानपुर विधायक गिरफ्तार
झालावाड़ में सरकारी स्कूल में आज हुई दर्दनाक घटना से पीड़ित परिवारों से मिलने जाते समय पुलिस द्वारा खानपुर विधायक सुरेश गुर्जर जी को गिरफ्तार किये गए.
झालावाड़ कांड के खिलाफ SFI का प्रदर्शन
राजस्थान के झालावाड़ जिले के मनोहरपुरथाना ब्लॉक के पीपलोदी गांव में सरकारी स्कूल की बिल्डिंग की छत गिरने से हुए हादसे मामले को लेकर सीकर में छात्र संगठन स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के कार्यकर्ताओं ने संवेदना व्यक्त करते हुए राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.
वसुंधरा ने घायल बच्चों का लिया हाल
वसुंधरा झालावाड़ अस्पताल में पहुंच कर घायल बच्चों का हाल जाना, जबकि परिजनों से मिलकर उन्हें हिम्मद दिया.
वसुंधरा राजे ने कहा पहले चिन्हित होता स्कूल तो नहीं होती घटना
झालावाड़ हादसे के बाद वहां पहुंची वसुंधरा राजे ने घटना पर दुख जताते हुए मीडिया से कहा कि अगर स्कूल पहले से चिन्हित होता तो यह घटना नहीं होती. वसुंधरा ने कहा कि हम इस काम कर रहे हैं. जर्जर स्कूल को गिराकर नए स्कूल बनाए जाएंगे. लोगों की क्या मांग है उस पर उनसे मिलकर बात करेंगे. मैं यहां सारा काम छोड़कर पहुंची है. जो होगा सारा काम करेंगे. वहीं वसुंधरा ने राजनीति नहीं करने की अपील की है.
राजस्थान के स्कूलों के खास्ता हालत
राजस्थान में सैकड़ों स्कूल की हालत खास्ता है. ऐसे में बच्चे अब जान जोखिम में डाल कर स्कूल में शिक्षा लेने पहुंच रहे हैं. तस्वीर देखने के लिए क्लिक करें.
झालावाड़ में निर्मल चौधरी को हिरासत में लिया गया
युवा नेता निर्मल चौधरी स्कूल की घटना के बाद झालावाड़ पहुंचे थे. वहीं झालावाड़ में सीधे मृतक के परिजनों से मिलने के लिए पहुंचे थे. जहां पुलिस ने निर्मल चौधरी को हिरासत में ले लिया है.
सीएम भजनलाल शर्मा ने झालावाड़ हादसे पर जारी किया वीडियो संदेश
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, "...यह एक दुखद घटना है। इस घटना में मासूम बच्चों की मौत से मैं दुखी हूँ। राज्य सरकार इस घटना से प्रभावित परिवारों के साथ है... प्रशासन को घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए गए हैं। राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री मदन दिलावर को स्थिति की समीक्षा के लिए भेजा गया है... राज्य सरकार ने जिला कलेक्टरों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि कोई भी इमारत जर्जर अवस्था में न रहे। मामले की जाँच की जाएगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि ऐसी घटना दोबारा न हो."
वसुंधरा राजे और दुष्यंत सिंह पहुंचे झालावाड़
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे झालावाड़ पहुंच चुकी है. उनके साथ सांसद दुष्यंत सिंह भी हैं. वसुंधरा और दुष्यंत घायल बच्चों से मुलाकात कर रहे हैं.
रास्थान में करोड़ों खर्च के बाद भी जर्जर हालत में स्कूल
राजस्थान में स्कूलों पर हुए 1500 करोड़ खर्च... 6000 की हुई मरम्मत, फिर भी काल का गाल बने हैं 900 विद्यालय
पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए क्लिक करें
झालावाड़ में तनाव
झालावाड़ घटना के बाद यहां लगातार ग्रामीणों और परिजनों में आक्रोश है. इसके साथ ही अब झालवाड़ में राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ता भी पहुंच रहे हैं. जिसके बाद स्थिति और तनावपूर्ण दिख रही है. इलाके में पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
मदन दिलावर झालावाड़ अस्पताल पहुंचे
झालवाड़ घटना के 12 घंटे बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर वहां पहुंचे हैं. वहीं अस्पताल में मदन दिलावर ने घायल बच्चों से मुलाकात की है.
झालावाड़ में नरेश मीणा हिरासत में लिये गए
झालावाड़ में नरेश मीणा मृतकों के परिजनों के साथ धरना दे रहे थे. इस दौरान पुलिस ने ग्रामीणों के साथ नरेश मीणा को हिरासत में लिया है. नरेश मीणा मृतक के परिवारों को 1 करोड़ और घायलों को 50-50 लाख देने की मांग की है.